बॉर्डर 2 : संदेशे आते हैं के बाद जाते हुए लम्हों हुआ रिलीज,गाने ने जीता लोगों का दिल

बॉर्डर 2 : संदेशे आते हैं के बाद जाते हुए लम्हों हुआ रिलीज,गाने ने जीता लोगों का दिल

नई दिल्ली: फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाने ‘ऐ जाते हुए लम्हों’ को रूप कुमार राठौर ने गाया था, जिसका संगीत अनु मलिक ने दिया था. यह गाना आज भी युवाओं के दिल के करीब है. अब ‘बॉर्डर 2’ में इसके रीक्रिएटेड वर्जन को इस्तेमाल किया गया है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. ‘बॉर्डर 2’ का दूसरा गाना 3.39 मिनट लंबा है. यह भी लोगों के दिलों को छू रहा है. वे कमेंट करके गाने की तारीफ कर रहे हैं.

फैंस गाने में लीड स्टार को देखकर नॉस्टाल्जिक हो रहे हैं. वे पहले गाने से इसकी तुलना करके अपने जज्बात बयां कर रहे हैं. गाना मूल गाने की तरह श्रोताओं के जज्बातों को छू रहा है. गाने का संगीत मिथुन ने तैयार किया है और रूप कुमार राठौर और विशाल मिश्रा ने इसे गाया है. गाने के जरिये सैनिकों के जज्बातों को बयां किया गया है, जो घर छोड़कर युद्ध के मैदान का रुख कर रहे हैं. गाने के जरिये बताने की कोशिश हुई है कि एक सैनिक जब घर और देश की रक्षा के लिए दोहरी जिम्मेदारी निभाता है, तो उसके दिल में किस तरह के एहसास उमड़ते-घुमड़ते हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

सनी देओल ने परफॉर्मेंस से किया इंप्रेस
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ ने लीड रोल निभाया है. सनी देओल को देखकर दर्शकों को पुरानी फिल्म याद आ रही है. फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. गाने में सनी देओल अपने किरदार को जीते नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे से सैनिक के जटिल एहसास बखूबी बयां हुए हैं. वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अपने किरदार के साथ न्याय करते नजर आए हैं. अब देखने वाली बात है कि ‘बॉर्डर 2’ पिछली फिल्म जैसी सफलता को दोहरा पाएगी.

रूप कुमार राठौर की हुई जमकर तारीफ
मूल गाने ‘ऐ जाते हुए लम्हों’ के लीरिक्स जावेद अख्तर ने लिखा था. ‘बॉर्डर 2’ के रीक्रिएटेड वर्जन के लीरिक्स में मनोज मुंतशिर, कुमार और कौसर मुनीर का भी योगदान रहा है. रीक्रिएटेड वर्जन सुनने के बाद रोमांचित लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के ब्लॉकबस्टर होने की संभावना जताई. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह वाकई में अच्छा है. जय हिंद 23 जनवरी का इंतजार है.’ तीसरे यूजर का कहना है, ‘यह गाना सिर्फ रूप कुमार राठौर की आवाज में अच्छा लगता है.’ चौथा यूजर ने दूसरे सिंगर की भी तारीफ की, ‘विशाल मिश्रा -प्योर इमोशन.’ पांचवे फैन ने कहा, ‘भारतीय सेना हमारे हीरो हैं.’







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments