गरियाबंद:गरियाबंद जिले के गौरगांव क्षेत्र में ग्रामीणों ने बिजली की सुविधा नहीं मिलने के विरोध में नेशनल हाईवे 130C पर 14 घंटे तक चक्का जाम कर दिया। यह हाईवे उड़ीसा और देवभोग क्षेत्रों को गरियाबंद से जोड़ता है।
ग्रामीणों ने 14 घंटे बाद चक्का जाम समाप्त
जानकारी के अनुसार लगभग 8 पंचायतों के 50 गांवों में ग्रामीण बिजली के बिना जीवन यापन करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के लिए लंबे समय से शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी नाराज़गी के चलते ग्रामीणों ने आज सुबह 8 बजे से हाईवे पर चक्का जाम कर दिया जो रात 9 बजे तक जारी रहा। इस दौरान 1000 से अधिक ग्रामीण सड़क पर बैठे रहे। प्रशासन ने पहले एसडीएम और फिर अपर कलेक्टर को समझाने के लिए भेजा लेकिन ग्रामीण केवल बिजली लगाने की तारीख पूछते रहे। अंततः प्रशासन ने लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
प्रशासन ने दिया बिजली का आश्वासन
चक्का जाम के दौरान ग्रामीण सैकड़ों ट्रैक्टरों में अपने लिए 7 दिन का राशन लेकर आए थे और सड़क किनारे बड़े-बड़े चूल्हों में खाना तैयार किया गया। यह दर्शाता है कि ग्रामीणों ने अपने हक के लिए पूरी तैयारी के साथ विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र टाइगर प्रोजेक्ट एरिया में आता है, लेकिन अगर उनके ऊपर से तार गुजरकर देवभोग को बिजली पहुंचा सकता है, तो उन्हें बिजली क्यों नहीं दी जा रही।

Comments