दंतेवाडा : किरंदुल गोवा में आयोजित ग्रीन इनविरो फाउंडेशन के द्वितीय वार्षिक समारोह में एनएमडीसी लिमिटेड की बैलाडिला आयरन ओर माइंस (बीआईओएम) कॉम्प्लेक्स, किरंदुल को वर्ष 2024-25 के लिए सुरक्षा उत्कृष्टता श्रेणी में प्लेटिनम ग्रीन एनवायरो सेफ्टी अवार्ड से सम्मानित किया गया।यह भव्य समारोह सोमवार को होटल ताज, सिडाडे डे हैरिटेज, गोवा में आयोजित हुआ। अवार्ड प्राप्त करने वाले प्रतिनिधियों में एम. सुब्रमण्यम, महाप्रबंधक (विद्युत) संयंत्र एवं सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक (प्रशासन, सुरक्षा एवं पर्यावरण) शामिल थे, जिन्होंने मुख्य अतिथि के हाथों यह सम्मान ग्रहण किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
परियोजना प्रमुख रविंद्र नारायण, अधिशासी निदेशक ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह पुरस्कार एनएमडीसी की पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा मानकों और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।यह अवार्ड खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट पर्यावरण प्रबंधन, सुरक्षा प्रथाओं और हरित पहलों के लिए दिया जाता है, जो एनएमडीसी की जिम्मेदार खनन नीति की मिसाल पेश करता है।

Comments