दंतेवाड़ा : किरंदुल रायपुर, भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम), रायपुर क्षेत्र द्वारा आयोजित 9वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2025-26 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 11 जनवरी 2026 को मायरा रिसोर्ट, आरंग रोड, रायपुर में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की लगभग 70 विभिन्न खदानों ने भाग लिया।समारोह के मुख्य अतिथि श्री पंकज कुलश्रेष्ठ, महानियंत्रक, भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर उपस्थित रहे।
एनएमडीसी की किरंदुल कॉम्प्लेक्स (बैलाडीला आयरन ओर माइंस) को कई महत्वपूर्ण श्रेणियों में सम्मानित किया गया:
निक्षेप-14 एमएल (डिपॉजिट-14 एमएल): व्यवस्थित एवं वैज्ञानिक विकास में तृतीय पुरस्कार, सतत विकास में द्वितीय पुरस्कार, प्रचार एवं प्रसार में द्वितीय पुरस्कार।
निक्षेप-14 एनएमजेड (डिपॉजिट-14 एनएमजेड): अपशिष्ट प्रबंधन में द्वितीय पुरस्कार, पर्यावरण निगरानी में प्रथम पुरस्कार।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
निक्षेप-11 एमएल (डिपॉजिट-11 एमएल): वनरोपण में द्वितीय पुरस्कार, खनिज संरक्षण में द्वितीय पुरस्कार।निक्षेप-14 एमएल खदान: ओवरऑल प्राईज कैटेगरी-ए में द्वितीय पुरस्कार। ये पुरस्कार मुख्य अतिथि के हाथों परियोजना की ओर से श्री संजय कोचर (महाप्रबंधक - खनन/खान प्रबंधक), एस.के. पांडे (उप महाप्रबंधक - सिविल), सुशांत रामटेके (उप महाप्रबंधक - खनन), अवनीश शर्मा (उप महाप्रबंधक - पर्यावरण) और सुधीर गायकवाड़ (वरिष्ठ प्रबंधक - भू-विज्ञान) ने ग्रहण किए।
13 जनवरी 2026 को इन पुरस्कारों को परियोजना प्रमुख रविंद्र नारायण, अधिशासी निदेशक को सौंपा गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी। समारोह में के.पी. सिंह (मुख्य महाप्रबंधक - उत्पादन), संजय कोचर, अवनीश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।यह उपलब्धि एनएमडीसी किरंदुल कॉम्प्लेक्स की पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास, खनिज संरक्षण और वैज्ञानिक खनन प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Comments