कवर्धा टेकेश्वर दुबे : जिले में चल रहे धान खरीदी के बीच संग्रहण केंद्रों से उठाव में तेजी लाने के लिए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के राइस मिलर्स की बैठक ली। उन्होंने संग्रहण केंद्रों से धान उठाव की समीक्षा करते हुए मिलर्स से कहा कि जारी डीओ के विरुद्ध धान का उठाव तेजी से किया जाए। ताकि खरीदी केंद्रों में जमा स्टॉक क्लीयर हो और धान खरीदी सुचारू रूप से हो। उन्होंने खाद्य अधिकारी के साथ ही अन्य संबंधित विभागों और नोडल अधिकारियों को इसकी रोजाना मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कलेक्टर ने धान खरीदी के साथ ही धान परिवहन के लिए शासन के दिशा निर्देशों के अनिवार्य पालन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि धान उठाव में लगे वाहन किसी भी स्थिति में अपने निर्धारित मार्ग से विचलित न हों। बीच रास्ते में लोड ट्रकों के अनधिकृत ठहराव से बचा जाए, जिससे अनावश्यक चेतावनी संदेश जारी न हों और निगरानी व्यवस्था बाधित न हो। उन्होंने कहा कि सभी धान परिवहन करने वाले वाहन जीपीएस प्रणाली से लैस हों।
ऐसे वाहन सीधे अपने तय मार्ग से गंतव्य तक पहुंचें। अधिकारियों से कहा कि परिवहन मार्ग और समय की नियमित निगरानी की जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने इसके साथ पिछले खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 का शेष चावल एक सप्ताह के भीतर नान और भारतीय खाद्य निगम में अनिवार्य रूप से जमा करने के लिए मिलर्स को निर्देशित किया। बैठक में खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जिले के राइस मिलर्स उपस्थित रहे।

Comments