सरोवर समृद्धि योजना से ग्रामीणों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

सरोवर समृद्धि योजना से ग्रामीणों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : नीति आयोग की सरोवर समृद्धि योजना के तहत विकासखंड बोडला में कुल 58 तालाबों के गहरीकरण को मंजूरी दी गई है।जिनमें से 23 तालाबों का पुनरुद्धार कार्य पूरा हो चुका है और ईन कार्यो के होने से तालाबो में पहले से कही अधिक जल भराव हुआ है जो भू-जल स्तर को बढ़ाते हुए जल संरक्षण में मददगार सिद्ध हो रहा है। अब इन तालाबो से आजीविका के नए रास्ते खुल रहे है मछली पालन के रूप में। इन तालाबों में से 16 तालाबो में स्व-सहायता समूह जिनमे 160 सदस्य है मछली पालन की गतिविधियों से जुड़े चुके हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर कबीरधाम श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि मछली पालन विभाग द्वारा मत्स्य पालन प्रसार योजनांतर्गत फिंगरलिंग मिश्रित मछली बीज की आपूर्ति की गई है जिसमें कुल 109960 मछलिया है। इनमें स्थानीय स्तर पर पसंद की जाने वाली मछलियां जैसे कतला, रोहू और मिरगल प्रजाति शामिल हैं।महिला समहू को मछलियों की कुल कीमत का 50 प्रतिशत सब्सिडी विभाग द्वारा दिया गया है।जबकि शेष 50 प्रतिशत राशि को ऋण के रूप में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के द्वारा सामुदायिक जीवन निधि द्वारा प्रदान किया गया है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आगे बताया की समूहों को मछली पालन के लिए 10 दिवसीय विभागीय प्रशिक्षण दिया गया है जो उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

इस संबंध में चर्चा करते हुए प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विनय कुमार पोयाम ने बताया की यह पहल न केवल ग्रामीणों के लिए स्थायी आमदनी के स्रोत बनेंगे, बल्कि भू-जल में वृद्धि और जल संरक्षण में भी सहायक होगा। महिला समूह स्थानीय बाजार में मछिलयों की बिक्री कर सकेगी जिससे उन्हें बेहतर आमदनी मिलेंगे जो उनके लिए बहुत फायदेमंद होगा। सरोवर समृद्धि योजना द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर प्रबंधन द्वारा आजीविका से स्थानीय ग्रामीणों को बहुत फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि विकासखंड बोड़ला आंकाक्षी विकासखंड कार्यक्रम में शामिल है जो सीधे केंद्र सरकार द्वारा संचालित नीति आयोग के माध्यम से क्रियान्वित हो रहा है और यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments