कोयले के कारोबार में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर कारोबारी से 1 करोड़ की ठगी

कोयले के कारोबार में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर कारोबारी से 1 करोड़ की ठगी

बिलासपुर :कोयले के कारोबार में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर उज्जैन के कारोबारी से शहर के दंपती सहित तीन लोगों ने मिलकर 1 करोड़ से अधिक की ठगी कर ली। सरकंडा पुलिस ने इस मामले में सभी को गिरफ्तार किया है। मध्यप्रदेश के उज्जैन के आगर रोड निवासी अरविंद सिंह पवार पिता राजेन्द्र सिंह इस ठगी का शिकार हुए थे।

वे गुरु प्रकाश बॉयो फ्यूल, गुरु एग्रो ब्रिकेट्स व प्रकाश लोक बॉयो फ्यूल के नाम से कारोबार करते हैं। मार्च 2025 में इसी सिलसिले में वे बिलासपुर आए थे। इस दौरान राजस्व कॉलोनी सरकंडा निवासी अतीक उर रहमान उर्फ राजा खान (37) उनसे मिलने सेंट्रल पाइंट होटल बिलासपुर आया। उसने कोयले का कारोबार में रकम निवेश करने के लिए कहा। बताया कि इससे अधिक लाभ मिलेगा। कहा कि उसके परिचित नहरू उर्फ नेहरू साहू (37) व उसकी पत्नी सोनम कश्यप (26) शांति नगर बहरामुड़ा तिफरा सिरगिट्टी, हॉल मुकाम रामकृष्ण नगर मोपका सरकंडा यह काम बड़े पैमाने पर करते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

राजा खान की बात पर विश्वास कर उन्होंने सोनम कश्यप व नहरू साहू के साथ मीटिंग की। सोनम ने खुद को सुपर कोल ट्रेडिंग कंपनी और नहरू ने खुद को एसएस कोल ट्रेडिंग का प्रोपाइटर बताया। उन्होंने कोयला खरीदने के लिए रकम निवेश करने के लिए कहा। बताया कि इससे जितना बिक्री होगी उसका 5 दिन में मुनाफा प्रति टन 200-500 रुपए के हिसाब से मिलेगा। अरविंद सिंह ने उनकी बातों पर भरोसा कर अपने फर्म के खाते से 1 करोड़ 13 लाख 10 हजार रुपए दिए पर दोनों ने कोई लाभांश नहीं दिया। रकम वापस मांगने पर 61 लाख 2 हजार 626 रुपए ही लौटाए। शेष 67 लाख 97 हजार 374 रुपए वापस नहीं किए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया। टीआई सरकंडा प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम टीम तैयार कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments