यामी गौतम की हक देखकर इमोशनल हुईं सामंथा रुथ प्रभु

यामी गौतम की हक देखकर इमोशनल हुईं सामंथा रुथ प्रभु

यामी गौतम की कोर्टरूम ड्रामा 'हक' की सफलतामुंबई: यामी गौतम की नई कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'हक' ने दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोरी है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है, और इसे दर्शकों तथा सेलेब्स से भरपूर प्यार मिल रहा है।यह फिल्म शाह बानो केस पर आधारित है, जिसमें यामी ने शाजिया बानो का किरदार निभाया है। इमरान हाशमी उनके पति के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि शीबा चड्ढा ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सामंथा रुथ प्रभु की भावनात्मक प्रतिक्रिया

निर्देशक सुपर्ण वर्मा की यह फिल्म संवेदनशील मुद्दों को बिना किसी पूर्वाग्रह के उठाती है। पहले ही करण जौहर और आलिया भट्ट ने यामी की परफॉर्मेंस की सराहना की थी। करण ने इसे 'मास्टरक्लास' बताया और आलिया ने यामी को 'क्वीन' कहा। अब इस लिस्ट में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का नाम भी शामिल हो गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

सामंथा ने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, 'फिल्म खत्म होते ही मुझे यह लिखना पड़ा, क्योंकि मैं डर रही थी कि जो एहसास मुझे हुआ, वह कहीं खो न जाए। ऐसी कहानियां बहुत कम होती हैं। इतनी गहरी, इतनी मानवीय, इतनी लेयर्ड। बिना किसी जजमेंट या बायस के और जब ऐसी कहानी को किसी ऐसे एक्टर से जिंदा किया जाए, तो वह और भी दुर्लभ हो जाती है।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'आपकी परफॉर्मेंस ने मुझे ऐसे तरीके से छुआ है कि शब्दों में बयान नहीं कर सकती। मैंने एक साथ सब कुछ महसूस किया- प्यार, गुस्सा, ताकत, कमजोरी, उम्मीद।' सामंथा ने लेखक रेशु नाथ की स्क्रिप्ट की भी तारीफ की और कहा कि यह सिनेमा की असली ताकत है। उन्होंने निर्देशक सुपर्ण वर्मा को भी बधाई दी कि उन्होंने कहानी को इतनी खूबसूरती से पेश किया।

सामंथा ने लिखा कि यामी ने शाजिया बानो को सिर्फ निभाया नहीं, बल्कि पूरी तरह जिया है। उनकी साइलेंस, उनकी नजरें, उनका आखिरी मोनोलॉग- सब कुछ कमाल का था। यामी गौतम ने सामंथा की स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए लिखा- 'माय डियरेस्ट सैम, थैंक यू सो मच।' यह पोस्ट देखकर फैंस काफी खुश हैं। फिल्म की कहानी महिला अधिकारों, न्याय और समाज की सच्चाई पर है, जो आज भी प्रासंगिक है। यामी की लगातार ऐसी पावरफुल फिल्में चुनने की वजह से वे इंडस्ट्री में मजबूत जगह बना रही हैं।

'आर्टिकल 370' के बाद 'हक' ने भी उनकी एक्टिंग को नई ऊंचाई दी है। फिल्म ओटीटी पर ट्रेंडिंग है और दर्शक इसे देखकर इमोशनल हो रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि यह फिल्म देखकर आंसू आ जाते हैं। सामंथा जैसी बड़ी एक्ट्रेस की तारीफ से यामी के फैंस और एक्साइटेड हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments