बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : जिले में संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा एवं उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं। यह निर्देश कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को दिए। कलेक्टर ने जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित सड़क एवं संरचना कार्यों, मंडी बोर्ड अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों, शासकीय स्कूल भवनों, पुल-पुलिया निर्माण, सड़क विकास कार्यों तथा 14वें एवं 15वें वित्त आयोग मद से स्वीकृत सभी विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन निर्माण कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं है, वहां तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करते हुए कार्य में गति लाई जाए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। सभी कार्य स्वीकृत तकनीकी मानकों, डिज़ाइन एवं गुणवत्ता नियंत्रण मापदंडों के अनुसार ही पूर्ण किए जाएं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्य एजेंसियों को नियमित स्थल निरीक्षण, सतत मॉनिटरिंग और फील्ड स्तर पर प्रभावी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) अंतर्गत गोदामों, भवनों एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं से जुड़े निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि खाद्यान्न भंडारण एवं वितरण से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पूर्ण किया जाए, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कलेक्टर ममगाईं ने कहा कि स्कूल भवन, सड़क, पुल-पुलिया, मंडी परिसर एवं अन्य सार्वजनिक उपयोग के भवन सीधे आम नागरिकों के जीवन से जुड़े होते हैं। इसलिए इन कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब, तकनीकी त्रुटि या कार्य में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रगति प्रतिवेदनों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने एवं आगामी स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में प्रारंभ कर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आगामी निर्माण कार्यों की चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार करने पर भी विशेष जोर दिया गया।बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, मंडी बोर्ड, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, खाद्य विभाग, जिला खाद्य अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments