रायपुर : राज्य कर्मचारी संघ के आठवें प्रदेश अधिवेशन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. घोषणा के तीन दिन बाद इस पर अमल करते हुए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
वित्त विभाग की ओर से शासन के समस्त विभागों के लिए जारी आदेश में बताया गया है कि राज्य शासन के तमाम कर्मचारियों को 1 सितम्बर, 2025 से सातवें वेतनमान में 55% की दर से तथा छठवें वेतनमान में 252% की दर से महंगाई भत्ता स्वीकृत प्रदान किया जाएगा. इसके साथ यह भी निर्देशित किया गया है कि महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर की जाएगी. इसमें विशेष वेतन, व्यक्तिगत वेतन शामिल नहीं होगा. उक्त निर्धारित महंगाई भत्ते की राशि का भुगतान माह जनवरी, 2026 से देय होगा.



Comments