कांकेर : छत्तीसगढ़ में फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कांकेर जिले के नेशनल हाइवे 30 पर बुधवार को सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में जा गिरी. दर्दनाक हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. हादसा कोतवाली थाना इलाके के कुलगांव के पास हुआ है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने मृतकों के शव बरामद कर पंचनामा किया, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. क्रूजर वाहन में सवार 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे के कारणों की जांच जारी है.

Comments