NoiseFit Pro 6R को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया

NoiseFit Pro 6R को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया

नई दिल्ली : NoiseFit Pro 6R को भारत में लॉन्च किया गया। ये अभी कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये स्मार्टवॉच लेदर स्ट्रैप, सिलिकॉन स्ट्रैप और मेटल स्ट्रैप वेरिएंट में आती है, जिनमें से हर एक में अलग-अलग कलर ऑप्शन हैं। नई NoiseFit Pro 6R में 42mm का राउंड डायल है, जिसमें 1.46-इंच का AMOLED डिस्प्ले है। ये स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों स्मार्टफोन के साथ कम्पैटिबल है। टेक फर्म का दावा है कि NoiseFit Pro 6R सात दिनों तक की बैटरी लाइफ देगी।

NoiseFit Pro 6R की भारत में कीमत और उपलब्धता

NoiseFit Pro 6R की भारत में कीमत लेदर और सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट के लिए 6,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, NoiseFit Pro 6R के मेटल स्ट्रैप ऑप्शन की कीमत 7,999 रुपये है। ये नई स्मार्टवॉच अभी भारत में Amazon, Flipkart और Noise India ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

NoiseFit Pro 6R का लेदर स्ट्रैप वेरिएंट ब्राउन और ब्लैक कलर में आता है। जबकि, मेटल स्ट्रैप ऑप्शन टाइटेनियम और क्रोम ब्लैक शेड्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसी तरह सिलिकॉन स्ट्रैप मॉडल ब्लैक और स्टारलाइट गोल्ड कलर में पेश हुआ है।

NoiseFit Pro 6R के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

NoiseFit Pro 6R में कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स हैं, जिनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग शामिल हैं। इसके अलावा, ये यूजर की नींद की क्वालिटी के आधार पर स्लीप स्कोर भी देगा। ये पहनने वाले यूजर के बॉडी रिकवरी और फिजिकल एक्टिविटी के लिए तैयारी को भी ट्रैक करता है, जिसके लिए ये अलग-अलग हेल्थ मेट्रिक्स को ट्रैक करके रेडीनेस स्कोर देता है। इस स्मार्टवॉच में मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग भी है।

इसमें 1.46-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देगा। NoiseFit Pro 6R में 42mm का राउंड डायल भी है। ये स्मार्टवॉच डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है। टेक फर्म का ये भी दावा है कि ये वियरेबल 100m तक वाटर रेजिस्टेंस देगा। इसमें राइट साइड एक क्राउन और एक नेविगेशन बटन भी है।

ये स्मार्टवॉच iOS और Android डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है। NoiseFit Pro 6R के बारे में दावा किया गया है कि ये रेगुलर इस्तेमाल पर सात दिनों तक और स्टैंडबाय पर 30 दिनों तक की बैटरी लाइफ देता है। कंपनी ने बताया कि ये लगभग दो घंटे में जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। इसमें Strava इंटीग्रेशन के साथ बिल्ट-इन GPS है। ये वियरेबल Noise AI Pro को भी सपोर्ट करता है, जो हेल्थ इनसाइट्स, डिवाइस कंट्रोल और AI वॉच फेस जेनरेशन देगा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments