न्यूजीलैंड ने जीता मुकाबला,दूसरे वनडे में भारत की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी

न्यूजीलैंड ने जीता मुकाबला,दूसरे वनडे में भारत की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में पलटवार करते हुए भारत को दूसरे मैच में सात विकेट से शिकस्त दी. इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर भी कर ली. भारत ने पहला मुकाबला अपने नाम किया था.दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को डेरिल मिचेल और विल यंग ने शानदार पारियां खेलकर जीत दिलाई. मिचेल ने नाबाद 131 रन बनाए, जबकि यंग ने 87 रन ठोके. इन दोनों के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस दिखे. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 162 रन की बड़ी साझेदारी हुई, जिसमें कीवी टीम की जीत के लिए नींव रखी. भारत की इस हार के एक खिलाड़ी को विलेन बताया जा रहा है. दरअसल, फैंस प्रसिद्ध कृष्णा के ऊपर इस हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं. आइए जानते हैं कि प्रसिद्ध ने ऐसा क्या कर दिया कि फैंस उन्हें हार का जिम्मेदार बता रहे हैं.

न्यूजीलैंड को 285 रन का लक्ष्य मिला था, जिसके पीछा करते हुए टीम 35 ओवर में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 200 रन के करीब पहुंच चुकी थी. डेरिल मिचेल और विल यंग के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी थी. दोनों बल्लेबाज अर्धशतक जड़कर खेल रहे थे और अपनी टीम को जीत की तरफ लेकर जा थे. भारत को यहां विकेट की तलाश थी. तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बड़ी गलती हो गई. दरअसल, पारी के 36वें ओवर की चौथी गेंद पर प्रसिद्ध ने एक आसान कैच टपका दिया. यह कैच था डेरिल मिचेल का. कुलदीप यादव की चौथी गेंद पर मिचेल ने बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन गेंद हवा में चली गई. दौड़ लगाते हुए प्रसिद्ध गेंद के नीचे आ तो गए, लेकिन उनके हाथ से बॉल छिटक गई. मिचेल इस समय 83 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. भारत को यह विकेट मिलता तो मुकाबले में वापसी हो सकती थी, क्योंकि मिचेल ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए पहले शतक ठोका और फिर नाबाद 131 रन बनाकर जीत दिला दी.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

न्यूजीलैंड ने जीता मुकाबला
डेरिल मिचेल की नाबाद 131 रन की पारी और विल यंग (87) के साथ तीसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने इस मैच को जीत लिया. भारतीय स्पिन गेंदबाज एक बार फिर घरेलू मैदान पर प्रभाव नहीं छोड़ सके और न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिले 285 रन के लक्ष्य को 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. स्पिनरों की मददगार पिच पर न्यूजीलैंड ने न सिर्फ बेहतर ढंग से परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाला, बल्कि भारत से कहीं बेहतर प्रदर्शन भी किया. केएल राहुल की 91 गेंदों में खेली गई नाबाद 112 रन की पारी (नौ चौके और एक छक्का) के बावजूद भारत को सात विकेट पर 284 रन ही बना सका. न्यूजीलैंड ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 47.3 ओवर में तीन विकेट पर 286 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

सबसे बड़े टारगेट किया चेज
न्यूजीलैंड का भारत में आकर यह सबसे बड़े टारगेट का सफल रन चेज है. इससे पहले 2023 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 283 रन बनाकर मुकाबला जीता था. इसके अलावा भारत के खिलाफ वनडे में न्यूजीलैंड ने अपना चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज भी किया. 2023 के बाद से न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ वनडे में लगातार आठ हार के बाद यह पहली जीत है.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments