
जशपुर : जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज एक बड़ी विकास सौगात दी। मुख्यमंत्री ने नगर में प्रस्तावित गौरव पथ निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कर कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर नगरवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।लगभग 12 करोड़ 79 लाख 77 हजार रुपये की लागत से बनने वाला यह गौरव पथ तहसील चौक से हाई स्कूल चौक तक विकसित किया जाएगा। यह मार्ग न केवल नगर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगा, बल्कि बगीचा की शहरी छवि को भी नई पहचान देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नगरीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और गौरव पथ जैसी परियोजनाएं शहरों को सुव्यवस्थित एवं सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। वर्षों से लंबित इस मांग के पूर्ण होने से नगरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।कार्यक्रम में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री प्रभात सिदाम सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इसके अलावा आईजी श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी भी समारोह में शामिल हुए।
यह परियोजना संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृत की गई है। गौरव पथ के निर्माण से जहां यातायात सुगम होगा, वहीं सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की भी उम्मीद जताई जा रही है।मुख्यमंत्री द्वारा इस महत्वपूर्ण परियोजना की सौगात मिलने पर बगीचा नगरवासियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments