किरन्दुल : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन अपनी लंबित मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में है। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चल रही चरणबद्ध तैयारियों के तहत चार सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार दंतेवाड़ा जिला इकाई ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फेडरेशन के दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह चौहान ने किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान प्रदेश सलाहकाऱ त्रिपेश चापड़ी जिला सचिव अनिरुद्ध सिंह खुशाल और संगठन के संरक्षक एवं चारों ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षकगण उपस्थित रहे।ज्ञापन 17 जनवरी 2026 को प्रस्तावित एक दिवसीय प्रदेशव्यापी जिला स्तरीय आंदोलन की पूर्व सूचना और तैयारियों का हिस्सा है। शिक्षकों में "मोदी की गारंटी" सहित अपनी अन्य मांगों के पूरा न होने को लेकर गहरा असंतोष है।संगठन ने प्रशासन को स्पष्ट कर दिया है कि यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया, तो 17 जनवरी को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में भी जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

Comments