कोरिया 15 जनवरी 2026: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों बाल देखरेख संस्थाओं के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए राज्य स्तर से विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें पात्र आवेदकों से 12 जनवरी 2026 तक आवेदन मांगी जा रही थी। शासन के आदेशानुसार आवेदन की अंतिम तिथि को वृद्धि करते हुए आवेदन 21 जनवरी 2026 तक निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
उक्त पदों के लिए आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग (कलेक्टर कार्यालय के पीछे छिंदडांड) को प्रेषित करना होगा। आवेदन हेतु वर्गवार पदपूर्ति किये जाने वाले पदों का विस्तृत विवरण पदों हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनिवार्य कौशल, अनिवार्य अनुभव, अन्य अहर्ताओं, संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों का विवरण, आवेदन पत्र एवं पत्राचार का पता महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एव वेबसाईट www.cgstate.gov.in तथा www.cgwcd.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।

Comments