महासमुंद : सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत गुरुवार को यातायात शाखा परिसर में लर्निग लाइसेंस शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नवीन वाहन चालकों को लर्निंग लाइसेंस बनाने की सुविधा प्रदान की गई। शिविर में कुल 207 नए वाहन चालकों को लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया में लाभान्वित किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
शिविर के दौरान आवेदकों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा के महत्व, सुरक्षित वाहन संचालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, शराब सेवन का वाहन नहीं चलाना तेज गति से वाहन नहीं चलाना तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ भी दी गईं। इस अवसर पर एएसपी प्रतिभा तिवारी, यातायात पुलिस एसडीओपी घनेन्द्र ध्रुव, जिला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव, यातायात उप निरीक्षक रामभजन सिन्हा, प्रधान आरक्षक अनिल घृतलहरे समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें। यातायात पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे वाहन चलाने से पूर्व वैध लाइसेंस अवश्य प्राप्त करें तथा यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से जिले में सुरक्षित, अनुशासित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवस्था की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है।

Comments