Mercedes-Benz EQS SUV और Maybach GLSसेलिब्रेशन एडिशन भारत में लॉन्च

Mercedes-Benz EQS SUV और Maybach GLSसेलिब्रेशन एडिशन भारत में लॉन्च

नई दिल्‍ली :  Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में अपनी दो फ्लैगशिप कारों का सेलेब्रेशन एडिशन लॉन्च किया है। इनमें से एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV EQS और दूसरी Mercedes-Maybach GLS है। इन दोनों के ही सेलिब्रेशन एडिशन को कुछ खास फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि दोनों के ही सेलिब्रेशन एडिशन में क्या कुछ खास दिया गया है।

Mercedes-Benz EQS SUV Celebration Edition

कितनी है कीमत?

Mercedes-Benz EQS SUV सेलिब्रेशन एडिशन को दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन में लाया गया है। 5-सीटर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.34 करोड़ रुपये रखी गई है, जबकि 7-सीटर वर्जन 1.48 करोड़ रुपये है। कंपनी का दावा है कि 2025 में EQS SUV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी EV रही।

स्पेसिफिकेशन EQS SUV 450 (5-सीटर) EQS SUV 580 (7-सीटर)
कीमत (एक्स-शोरूम) ₹ 1.34 करोड़ ₹ 1.48 करोड़
सीटिंग क्षमता 5 7
पावर 265 kW 400 kW
टॉर्क 800 Nm 858 Nm
0-100 किमी/घंटा 6.2 सेकंड 4.8 सेकंड
ड्राइविंग रेंज 775 किमी 809 किमी
बैटरी पैक 122 kWh 122 kWh
DC फास्ट चार्जिंग 200 kW तक 200 kW तक
10–80% चार्ज टाइम 31 मिनट 31 मिनट
ड्राइवट्रेन 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव
सस्पेंशन AIRMATIC AIRMATIC
खास फीचर्स

AMG Line

वेंटिलेटेड रियर सीट्स

MBUX रियर टैबलेट

7-सीटर लेआउट

वेंटिलेटेड रियर सीट्स

EASY-ENTRY

MBUX रियर टैबलेट

 

बैटरी और ड्राइविंग रेंज

EQS SUV Celebration Edition दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है, जो EQS SUV 450 और EQS SUV 580 है।

EQS SUV 450 (5-सीटर)

यह वेरिएंट लग्जरी और आराम पर फोकस करता है। इसमें 265 kW की पावर और 800 Nm का टॉर्क मिलता है। SUV 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.2 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी सर्टिफ़ाइड ड्राइविंग रेंज 775 किमी है।

इसमें 122 kWh की बैटरी दी गई है, जो 200 kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में लगभग 31 मिनट लेती है। 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव और AIRMATIC सस्पेंशन इसे बेहतर कंफर्ट और स्टेबिलिटी प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

EQS SUV 580 (7-सीटर)

यह वेरिएंट ज्यादा पावर और फैमिली इस्तेमाल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें 400 kW की पावर और 858 Nm का टॉर्क मिलता है। 0-100 किमी/घंटा की स्पीड यह SUV सिर्फ 4.8 सेकंड में हासिल कर लेती है। इसकी ड्राइविंग रेंज 809 किमी तक जाती है।

बैटरी, चार्जिंग क्षमता और चार्जिंग टाइम EQS SUV 450 के समान हैं। तीसरी रो सीटिंग के साथ यह वेरिएंट प्रीमियम फैमिली EV के तौर पर अपनी मजबूत पहचान बनाता है।

AMG Line और केबिन अपडेट्स

अब EQS SUV 450 को भी AMG Line के साथ पेश किया गया है, जो पहले केवल 580 वेरिएंट तक सीमित था। इसमें AMG बॉडी स्टाइलिंग, A-विंग फ्रंट एप्रन, क्रोम रियर एप्रन और 21-इंच हाई-ग्लॉस ब्लैक AMG अलॉय व्हील्स मिलते हैं। केबिन में रियर सीट पैकेज के तहत दूसरी पंक्ति की बाहरी सीट्स वेंटिलेटेड हैं और यात्रियों को MBUX रियर टैबलेट की सुविधा मिलती है।

Mercedes-Maybach GLS Celebration Edition

कितनी है कीमत?

Mercedes-Maybach Maybach GLS सेलिब्रेशन एडिशन को 4.10 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि Maybach GLS का निर्माण अब भारत में किया जाएगा, जिससे इसकी कीमत में 40 लाख रुपये से अधिक की कटौती संभव हो पाई है।

स्पेसिफिकेशन Mercedes-Maybach GLS Celebration Edition
कीमत (एक्स-शोरूम) ₹ 4.10 करोड़
बॉडी टाइप अल्ट्रा-लग्जरी SUV
इंजन 4.0-लीटर V8 पेट्रोल
पावर 557 hp
टॉर्क 770 Nm
गियरबॉक्स 9-स्पीड ऑटोमैटिक
0-100 किमी/घंटा 4.9 सेकंड
टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा (लिमिटेड)
व्हील्स 23-इंच Maybach फाइव-होल फोर्ज्ड अलॉय
साउंड सिस्टम

Burmester 3D

(29 स्पीकर्स, 1610W, Dolby Atmos)

सीट्स रियर में 2 इंडिविजुअल एग्जीक्यूटिव सीट्स
कम्फर्ट फीचर्स

सीट मसाज

सीट वेंटिलेशन

E-ACTIVE बॉडी कंट्रोल

लग्ज़री एलिमेंट्स

MANUFAKTUR नप्पा लेदर

रेफ्रिजरेटेड यूनिट

शैंपेन फ्लूट होल्डर

निर्माण भारत में निर्मित

एक्सटीरियर और डिजाइन

इस SUV में सिग्नेचर टू-टोन पेंट फिनिश दी गई है। फ्रंट में वर्टिकल स्लैट क्रोम ग्रिल और 23-इंच Maybach फाइव-होल फोर्ज्ड व्हील्स इसके प्रीमियम लुक को और खास बनाते हैं।

केबिन और फीचर्स

Maybach GLS का इंटीरियर पूरी तरह रियर पैसेंजर्स पर केंद्रित है। इसमें दो इंडिविजुअल रियर सीट्स, फुल-लेंथ सेंटर कंसोल और MBUX रियर टैबलेट मिलता है। MANUFAKTUR लेदर पैकेज में नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, एग्जीक्यूटिव सीट्स और रूफ लाइनर शामिल हैं।

फीचर्स की सूची में 29-स्पीकर वाला Burmester हाई-एंड 3D सराउंड साउंड सिस्टम, सीट मसाज, 9.6-लीटर रेफ्रिजरेटेड यूनिट, शैंपेन फ्लूट होल्डर्स, E-ACTIVE बॉडी कंट्रोल और एडवांस्ड एंटी-थेफ्ट सिस्टम शामिल हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

Maybach GLS में 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 557 hp की पावर और 770 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह SUV 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 4.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा तक सीमित है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments