हायर H5E सीरीज 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट टीवी लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

हायर H5E सीरीज 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट टीवी लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

 नई दिल्ली :  Haier ने इंडियन मार्केट में अपना लेटेस्ट H5E Series 4K Ultra HD Smart Google TV लॉन्च किया है। Haier का यह टीवी बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा। यह स्मार्ट टीवी 4K पिक्चर क्वालिटी के साथ मॉर्डन कनेक्टिविटी और बिल्ट-इन ऑडियो फीचर के साथ पेश किया गया है। टीवी के मुख्य फीचर्स की बात करें तो यह बैजल-लेस डिजाइन के साथ आता है, जो वाइड व्यूइंग एरिया ऑफर करता है। Haier की यह स्मार्ट टीवी सीरीज अलग-अलग साइज में पेश किया गया है। यहां हम आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Haier H5E Series कीमत और उपलब्धता

Haier H5E Series के 43 इंच का टीवी 25,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही 50-इंच, 55-इंच, और 65-इंच साइज वाले टीवी की कीमत क्रमश: 32,990 रुपये, 38,990 रुपये और 57,990 रुपये है। इस 4K Smart TV सीरीज को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

Haier H5E Series फीचर और उपलब्धता

Haier H5E Series को चार स्क्रीन साइज - 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, और 65 इंच में पेश किया है। यह टीवी सीरीज 4K Ultra HD रिजोल्यूशन पैनल के साथ HDR10 सपोर्ट करती है। यह टीवी बैजल लेस डिजाइन के साथ आती है, जो 178-डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ आती है।

Haier H5E Series में MEMC टेक्नोलॉजी दी गई है, जो फास्ट मूविंग सीन और गेमिंग और स्पोर्ट्स कंटेंट में मोशन ब्लर को कम करती है और बेहतर क्लेरिटी ऑफर करती है। इस टीवी में 7 पिक्चर मोड मिलते हैं।

Haier H5E Series गूगल टीवी पर रन करती है, जिसमें यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही टीवी में 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ऑडियो की बात करें तो हायर के लेटेस्ट टीवी में 20W के डाउन-फायरिंग स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं, जो Dolby Audio और सराउंड साउंड सपोर्ट करते हैं।

कनेक्टिविटी की बात करें तो Haier H5E Series में डुअल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz और 5GHz) का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही टीवी में Bluetooth 5.1, 4 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट्स मिलते हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments