एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज, थिएटर्स से OTT तक रिलीज होंगी 10 धांसू फिल्में और सीरीज

एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज, थिएटर्स से OTT तक रिलीज होंगी 10 धांसू फिल्में और सीरीज

शुक्रवार आते ही मनोरंजन प्रेमियों की एक्साइटमेंट बढ़ जाती है, क्योंकि यही वो दिन होता है जब सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्मों और वेब सीरीज की बौछार होती है। इस हफ्ते भी दर्शकों के लिए कॉमेडी, एक्शन, हॉरर, थ्रिलर और देशभक्ति से भरपूर कंटेंट तैयार है।नए साल के तीसरे हफ्ते में थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक कुल 10 दमदार फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो आपका पूरा वीकेंड एंटरटेनमेंट से भर देंगी। आइए डालते हैं एक नजर पूरी लिस्ट पर-

हैप्पी पटेल - खतरनाक जासूस 

वीर दास के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक एक्शन-कॉमेडी थ्रिलर है, जिसमें रोमांस, हास्य और दमदार एक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म में वीर दास के साथ आमिर खान, इमरान खान और मोना सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

रिलीज डेट: 16 जनवरी 2026

प्लेटफॉर्म: थिएटर्स

जॉनर: कॉमेडी थ्रिलर

राहु केतु 

वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और शालिनी पांडे स्टारर यह फिल्म एक फैंटेसी कॉमेडी ड्रामा है। कहानी लेखक चूरू लाल शर्मा की कल्पनात्मक दुनिया पर आधारित है, जहां राहु-केतु की शक्तियां लोगों की जिंदगी में उथल-पुथल मचा देती हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

रिलीज डेट: 16 जनवरी 2026

प्लेटफॉर्म: थिएटर्स

जॉनर: कॉमेडी

वन टू चा चा चा 

आशुतोष राणा की इस फिल्म में एक्शन, एडवेंचर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। प्यार, ड्रग्स, गुंडे और पागलपन से भरी यह कहानी दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है।

रिलीज डेट: 16 जनवरी 2026

प्लेटफॉर्म: थिएटर्स

जॉनर: ड्रामा

आगा आगा सुनबाई! काय मंहतय ससुबाई?

यह मराठी फिल्म सास-बहू के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें भावनाओं के साथ हल्का-फुल्का मनोरंजन भी मिलेगा। प्रार्थना बेहेरे और निर्मिति सावंत लीड रोल में नजर आएंगी।

रिलीज डेट: 16 जनवरी 2026

प्लेटफॉर्म: थिएटर्स

जॉनर: फैमिली ड्रामा

28 ईयर्स लेटर: द बोन टेम्पल 

राल्फ फिएन्स और जैक ओ’कोनेल स्टारर यह हॉरर थ्रिलर फिल्म एक डरावनी और रहस्यमयी कहानी पेश करती है। जिमी क्रिस्टल के गिरोह और डॉ. केल्सन की खोज कहानी को खौफनाक मोड़ देती है।

रिलीज डेट: 16 जनवरी 2026

प्लेटफॉर्म: थिएटर्स

जॉनर: हॉरर थ्रिलर

120 बहादुर 

फरहान अख्तर की यह देशभक्ति फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध की रेजांग ला लड़ाई पर आधारित है। मेजर शैतान सिंह भाटी और 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 वीर सैनिकों की अदम्य वीरता की कहानी इस फिल्म की जान है।

रिलीज डेट: 16 जनवरी 2026

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

जॉनर: वॉर ड्रामा

मस्ती 4 

रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की मशहूर तिकड़ी एक बार फिर एडल्ट कॉमेडी के साथ वापसी कर रही है। घरेलू जिंदगी में उलझे दोस्तों की मस्ती दर्शकों को खूब हंसाने वाली है।

रिलीज डेट: 16 जनवरी 2026

प्लेटफॉर्म: ZEE5

जॉनर: एडल्ट कॉमेडी

कलमकावल 

ममूटी स्टारर यह मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर 2000 के दशक के चर्चित ‘साइनाइड मोहन’ केस से प्रेरित है। सस्पेंस और रहस्य से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को झकझोर देगी।

रिलीज डेट: 16 जनवरी 2026

प्लेटफॉर्म: सोनी लिव

जॉनर: साइकोलॉजिकल थ्रिलर

भा भा भा 

केरल के मुख्यमंत्री के अपहरण से शुरू होने वाली यह कहानी राजनीति, सत्ता और सिस्टम पर तीखे सवाल खड़े करती है।

रिलीज डेट: 16 जनवरी 2026

प्लेटफॉर्म: ZEE5

जॉनर: एक्शन थ्रिलर

प्रीपरेशन फॉर नेक्स्ट लाइफ

यह रोमांटिक ड्रामा एक महिला की कहानी है, जो बेहतर जिंदगी की तलाश में न्यूयॉर्क पहुंचती है और वहां एक अमेरिकी सैनिक से मुलाकात के बाद उसका जीवन बदल जाता है।

रिलीज डेट: 18 जनवरी 2026

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

जॉनर: रोमांटिक ड्रामा

इस हफ्ते थिएटर्स से लेकर OTT तक एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं है। अब बस पॉपकॉर्न तैयार रखिए और अपनी पसंद की फिल्म या सीरीज चुनिए।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments