दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर भिलाई स्टेशन में संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर भिलाई स्टेशन में संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया

रायपुर : दिनांक 16 जनवरी 2026 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु परिचालन, विद्युत परिचालन, विद्युत टी आर डी, यांत्रिक, सिगनल एवं दूरसंचार तथा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ भिलाई स्टेशन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ।

स्पैड से बचाव एवं कैब बदलने की प्रक्रिया एवं चालक दल द्वारा ली जाने वाली सावधानियां, आटोमेटिक सिगनलिंग फेलुअर के दौरान दी जानेवाली विभिन्न प्राधिकार एवं चालक द्वारा ली जानेवाली सावधानियां , ओ एच ई आइसोलेटर का परिचालन एवं ओ एच ई के नीचे कार्य के दौरान फील्ड कर्मचारियों के द्वारा बरती जाने वाली सावधानियां, बि आर एन पैनल रेल एवं बि सी एन रेक के लोडिंग/अनलोडिंग के पश्चात चालक दल, ट्रेन मैनेजर एवं स्टेशन कर्मचारी द्वारा किये जानेवाले निरीक्षण, कार्यस्थल की संरक्षा एवं कार्य के दौरान निजी संरक्षा, ट्रैक फिटिंग्स का रखरखाव, प्राथमिक उपचार पेटी का प्रदर्शन एवं आग से बचाव तथा अग्निशामक यंत्र का उपयोग का प्रदर्शन ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस संरक्षा सेमिनार में सुरेश चन्द्र, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर, श्री प्रवीण कुमार, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर के साथ-साथ संरक्षा सलाहकारों ने संरक्षा सेमिनार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संरक्षा संगठन/रायपुर मंडल के द्वारा प्रत्येक माह में 02 संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में किया जाता है, जिससे कर्मचारियों में कार्य करने के दौरान संरक्षा के प्रति जागरुकता लाई जा सके। उक्त संरक्षा संगोष्ठी में संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, एवं फील्ड कर्मचारियों को मिलाकर कुल 62 लोगों ने भाग लिया।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments