बेमेतरा टेकेश्वर दुबे 16 जनवरी 2026 : राज्यपाल रमेन डेका द्वारा गोद लिए गए ग्राम टेमरी में समग्र एवं सतत विकास की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण पहल की गई। जिले के प्रभारी सचिव श्री आर. प्रसन्ना, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण ग्राम टेमरी पहुंचे और ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव के सर्वांगीण विकास हेतु विशेष कार्य योजना एवं रणनीति पर विस्तृत परिचर्चा की।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव आर. प्रसन्ना ने स्पष्ट रूप से कहा कि महामहिम राज्यपाल की मंशा के अनुरूप ग्राम टेमरी को एक आदर्श एवं अग्रणी ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए ठोस, समयबद्ध एवं परिणामोन्मुखी कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आजीविका मूलक गतिविधियां, महिला आजीविका संवर्धन एवं सामाजिक सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता में शामिल किया जाए।
शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष फोकस
प्रभारी सचिव ने कहा कि ग्राम में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, बच्चों की नियमित उपस्थिति, स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा पोषण स्तर में सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। स्वच्छता के क्षेत्र में गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखने हेतु व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों के उपयोग, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
आजीविका एवं महिला सशक्तिकरण को मिलेगी नई दिशा
चर्चा के दौरान आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया। प्रभारी सचिव ने कहा कि ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं के लिए स्वरोजगार एवं आयवर्धक गतिविधियों के अवसर सृजित किए जाएं। महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाते हुए उन्हें प्रशिक्षण, ऋण सुविधा एवं बाजार से जोड़ने की दिशा में प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल सुपोषण के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई तथा इसमें और बेहतर परिणाम लाने पर चर्चा की गई।
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ
प्रभारी सचिव आर. प्रसन्ना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम टेमरी के सभी पात्र नागरिकों का आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए विशेष अभियान चलाकर कार्य किया जाए।
ग्रामीणों से सीधा संवाद, विकास की साझा रणनीति
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं, सुझाव एवं अपेक्षाएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को कार्य योजना में शामिल किया जाएगा। गांव के निरंतर और संतुलित विकास के लिए प्रशासन एवं ग्रामीणों की साझा सहभागिता से आगे बढ़ने पर सहमति बनी।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सुश्री प्रेमलता पद्माकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने ग्राम टेमरी को विकास के नए आयाम तक पहुंचाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। यह पहल ग्राम टेमरी को एक मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे आने वाले समय में अन्य ग्राम पंचायतों को भी प्रेरणा मिलेगी।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments