बेमेतरा टेकेश्वर दुबे: प्रार्थी दुर्गेश लोधी उम्र 27 साल, निवासी ग्राम तोरन, थाना थानखम्हरिया, जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.01.2026 को ग्राम हाटराका मे यज्ञ मेला हो रहा था इसी दौरान रात्रि में झांकी का कार्यक्रम रखे थे जिसे देखने अपने गांव के दोस्तो के साथ रात्रि करीबन 09.30 बजे गये थे। झांकी देखकर ग्राम हाटरांका से दोस्तो के साथ वापस ग्राम तोरन चले गये। प्रार्थी एवं जयसुर्या पटेल ग्राम हाटरांका से झांकी का कार्यक्रम देखकर एक साथ हाटरांका से अपने गांव पैदल वापस आ रहे थे। कि रात्रि करीबन 11.55 बजे गांव के किराना दुकान तालाब के पास ग्राम मोहतरा, खण्डसरा निवासी अजय लोधी, राहुल महराज एवं अन्य उनके साथी वही पर मिले जिसमें से तीन लोग चले गये। उनके जानें के बाद अजय लोधी को प्रार्थी पूछा की इतने रात को कहा घुम रहे हो बोलने पर अजय लोधी, राहुल महराज एवं एक अन्य उनके साथी तीनों एक राय होकर अश्लील गालियां जान से मारने की धमकी देते हुये अजय लोधी द्वारा अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से प्रार्थी को जान से मारनें की नियत से वार कर चोट पहुंचाया है तथा बांस के डण्डा से प्रार्थी के कंघा में मारपीट कर चोट पहुंचाया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 296, 351(3),115(2),118 (1), 109(1), 3(5), BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव, एसडीओपी बेमेतरा श्री भूषण एक्का, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा को थाना स्टाफ के साथ प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में लगाया गया।प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी घनश्याम उर्फ अजय पटेल, राहुल पाण्डेय एवं राजा वर्मा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने एक और साथी के साथ मिलकर अपना अपराध करना स्वीकार किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
आरोपी 01. घनश्याम उर्फ अजय पटेल पिता कपिल पटेल उम्र 22 साल, निवासी ग्राम मोहतरा, पुलिस चौकी खण्डसरा, थाना व जिला बेमेतरा, 02. राहुल पाण्डेय पिता कपिल पाण्डेय उम्र 21 साल, निवासी ग्राम मोहतरा, पुलिस चौकी खण्डसरा, थाना व जिला बेमेतरा, 03. राजा वर्मा पिता पवन वर्मा उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम तेन्दुवा नयापारा, पुलिस चौकी देवरबीजा, थाना व जिला बेमेतरा को आज दिनांक 16.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में फरार एक आरोपी की पता तलाश जारी हैं।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक कृष्णा क्षत्री, आरक्षक बलदेव निषाद, मुकेश चंद्रवंशी, सौरभ सिंह, रमन चंद्राकर, लेखुराम सिन्हा, धमेन्द्र साहू, अशरफी खान सहित थाना खम्हरिया के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments