रायपुर : राजधानी से सटे एक क्षेत्र में आयोजित मड़ई मेले के दौरान रविवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गाड़ी साइड में लगाने को लेकर हुआ मामूली विवाद अचानक हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। चाकूबाजी और वाहन से कुचलने की इस सनसनीखेज घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद मेला परिसर में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, मेला क्षेत्र में इनोवा कार से पहुंचे चार लोगों और बाइक पर सवार तीन युवकों के बीच वाहन साइड में लगाने को लेकर पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने धारदार हथियार से इनोवा सवारों पर हमला कर दिया, जिससे कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमले से बौखलाए इनोवा सवार युवकों ने कथित तौर पर बाइक सवारों पर गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरा बाइक सवार युवक घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
मृतक की पहचान कैलाश, निवासी अभनपुर के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मेला परिसर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जो क्षणिक गुस्से में हिंसक रूप ले बैठा। घटना के बाद मेला क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments