विराट कोहली से आगे निकले वैभव सूर्यवंशी,सिर्फ 20 मैचों में किया बड़ा कारनामा...

विराट कोहली से आगे निकले वैभव सूर्यवंशी,सिर्फ 20 मैचों में किया बड़ा कारनामा...

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर कमाल कर दिया. ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में एक अहम पारी खेली. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने एक छोर को संभालते हुए अर्धशतक जड़ा और एक खास लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

विराट कोहली से आगे निकले वैभव सूर्यवंशी:- भारतीय टीम ने इस मैच में अपने शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 53 रन पर गंवा दिए. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने टीम की पारी को संभालते हुए 67 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वैभव ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो U19 वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में 50+ स्कोर बनाने का नया रिकॉर्ड भी बना. वहीं, इस मैच में 4 रन बनाते ही वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

क्या ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे वैभव सूर्यवंशी:- यूथ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल़्ड रिकॉर्ड बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शान्तो के नाम है. नजमुल हुसैन शान्तो ने कुल 58 यूथ वनडे मैच खेले थे और 1820 रन बनाए थे. ऐसे में वैभव सूर्यवंशी को ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी भी 773 रनों की जरूरत है. हालांकि, वैभव सूर्यवंशी की उम्र अभी 14 साल ही है. ऐसे में उनके आने वाले समय में कई मौके मिलने वाले हैं, जो उन्हें नजमुल हुसैन शान्तो से आगे निकाल सकते हैं.










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments