Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ 5G जल्द भारत में हो सकतें है लॉन्च

Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ 5G जल्द भारत में हो सकतें है लॉन्च

नई दिल्ली: Redmi Note 15 Pro Series 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगी, ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है। इस लाइनअप में Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ 5G शामिल हैं, जिन्हें दिसंबर में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। वैसे, कंपनी ने भारत में इनकी उपलब्धता के बारे में सिर्फ संकेत दिया है, लेकिन अब इनकी लॉन्च डेट लीक हो गई है। उम्मीद है कि ये Redmi हैंडसेट भारत में Redmi Note 15 Series में लेटेस्ट एडिशन के तौर पर आएंगे। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में Redmi Note 15 5G लॉन्च हुआ था।

Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ 5G इंडिया लॉन्च डेट

SmartPrix की एक रिपोर्ट में, टिप्स्टर योगेश बरार ने बताया कि Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ 5G भारत में 27 जनवरी को लॉन्च होंगे। उम्मीद है कि Pro+ मॉडल Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट से लैस होगा, जिसे क्वालकॉम ने अगस्त 2025 में लॉन्च किया था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 15 Pro+ 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.83-इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन होगी। कैमरे की बात करें तो, अपकमिंग हैंडसेट में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी होने की बात कही जा रही है।रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 15 Pro+ में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी हो सकती है।

वहीं, Redmi Note 15 Pro 5G में 6.83-इंच की 1.5K फ्लैट AMOLED स्क्रीन होने की उम्मीद है। ये MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर से लैस हो सकता है। टिप्स्टर का दावा है कि अपकमिंग Pro मॉडल में Pro Plus वेरिएंट जैसा ही प्राइमरी कैमरा होगा, लेकिन इसमें 20-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 15 Pro 5G में बड़ी 6,580mAh की बैटरी होगी, लेकिन चार्जिंग स्पीड धीमी होगी।

Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ 5G दोनों में Android 15-बेस्ड HyperOS 2 मिलने की उम्मीद है। इनमें चार साल के OS अपग्रेड और छह साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया जा सकता है।

Redmi ने भी हाल ही में भारत में Redmi Note 15 Pro Series 5G के लॉन्च को टीज किया था, लेकिन इसकी उपलब्धता के बारे में डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं। Pro वेरिएंट हाल ही में Geekbench पर मॉडल नंबर 25080RABDI के साथ देखा गया था। ये लिस्टिंग इस बात का इशारा करती है कि ये स्मार्टफोन जल्द ही देश में लॉन्च हो सकता है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments