चितालंका वेयरहाउस का खाद्य विभाग सहित एसडब्ल्यूसी टीम द्वारा किया गया निरीक्षण

चितालंका वेयरहाउस का खाद्य विभाग सहित एसडब्ल्यूसी टीम द्वारा किया गया निरीक्षण

दंतेवाड़ा : कलेक्टर दंतेवाड़ा के निर्देशानुसार चितालंका वेयरहाउस का खाद्य विभाग नागरिक आपूर्ति निगम एसडब्ल्यूसी सहित अन्य विभागों द्वारा शनिवार आवश्यक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा वेयरहाउस में भंडार चावल का जांच किया गया जांच में जाने लगे या कीड़े युक्त स्टेट नहीं पाए गए साथ ही गोदाम में भंडार चावल की गुणवत्ता जांच भी सही पाया गया।वेयरहाउस के चावल आश्रम और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए जारी किया गया चावल पूरी तरह सुरक्षित और उपयोग उपभोग योग्य है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

उल्लेखनीय है कि गोदाम में भंडार चावल की मात्रा और खपत नागरिक आपूर्ति निगम के मुख्यालय द्वारा वार्षिक आवश्यकता अनुसार कार्य योजना बनाकर निर्धारित किया जाता है। दंतेवाड़ा जिला चावल सीएमआर में कमी वाला जिला है जिसके कारण भंडार गृह में चावल का संग्रहण बफर स्टॉक के रूप में किया जाता है ताकि आपात स्थिति में आपूर्ति बाधित न हो साथ ही भंडारण क्षमता का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है दल के द्वारा जांच में पाया गया कि वितरण से पूर्व प्रत्येक प्लांट की जांच की जा रही है यदि किसी बोरी में नमी या मामूली क्षति पाई जाती है तो उसे तत्काल अलग कर दिया जाता है और स्ट्राइक से हटा दिया जाता है।कुल मिलाकर वेयरहाउस में किसी भी प्रकार का गुण लगा या सड़ा हुआ चावल नहीं है बल्कि केवल साफ सुथरे खाने योग्य चावल की आपूर्ति की जा रही हैं।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments