सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में जमीन अदावत को लेकर युवक ने महिला को पिटा पिडिता ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिडिता जिन्सी पति उजियार 35 वर्ष जाति मझवार साकिन चोडेया को आरोपी संतोष पिता धनेश्वर स्कूल पारा चोडेया ने 16 जनवरी की शाम करीब छः बजे जमीन अदावत को लेकर गाली गलौज करते हुए महिला को जमीन में पटक जमकर पिटा। जिससे महिला को गंभीर चोटे आई है। प्रार्थिया ने 17 जनवरी को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले में धारा 296 (ख)351 (3)115(2) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments