नई दिल्ली : Kia India अपनी गाड़ियों के लाइनअप को पहले से ज्यादा मजबूत करने में लगी हुई है। अब कंपनी ने Kia Syros का नया HTK(EX) वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी के रूप में लेकर आया गया है। इसमें कई बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं कि यह किन खास फीचर्स के साथ आया है।
Kia Syros के नए वेरिएंट के फीचर्स
Kia ने नए HTK(EX) ट्रिम को स्टाइल के मामले में भी मजबूत बनाया है। इसमें कई ऐसे एक्सटीरियर एलिमेंट जोड़े गए हैं जो SUV के रोड प्रेजेंस को बेहतर बनाने का काम करेंगे।
HTK(EX) वेरिएंट में कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो रोजमर्रा की ड्राइविंग को ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक बनाने का काम करेंगे। इसमें कम्फर्ट और कंवीनियंस फीचर्स दिए गए हैं।
नए वेरिएंट में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Kia का कहना है कि Syros एक ऐसी SUV है जो अपने सेगमेंट में स्पेशियस और एयरी केबिन अनुभव देती है।
कंपनी के मुताबिक, इसे K1 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें 5-स्टार BNCAP रेटिंग भी मिलेगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
Kia Syros के नए वेरिएंट की कीमत
Kia Syros HTK(EX) वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लेकर आया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.89 लाख रुपये और डीजल इंजन की कीमत 10.64 लाख रुपये हैं।
कंपनी का कहना है कि इस ट्रिम की कीमत और फीचर सेटअप इसे लाइन-अप में बेहतर वैल्यू देने वाला विकल्प बनाता है। खास बात यह भी है कि HTK(EX) अब डीजल पावरट्रेन के साथ भी उपलब्ध है, जिससे ग्राहकों को फ्यूल ऑप्शन में ज्यादा चुनाव मिलता है।
Syros लाइन-अप अब कुल 7 ट्रिम्स में उपलब्ध है। Kia के अनुसार, नए HTK(EX) ट्रिम को HTK(O) के बेस पर तैयार किया गया है, लेकिन इसमें ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे ज्यादा प्रैक्टिकल और प्रीमियम बनाते हैं।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments