जशपुर : गौरतलब है कि 06.12.25 को प्रार्थिया सुषमा निकुंज पति विजय कुमार निकुंज उम्र 52 वर्ष निवासी, ग्राम केराडीह रैनीडांड, थाना नारायणपुर हाल मुकाम हाउसिंग बोर्ड कालोनी जशपुर के द्वारा थाना नारायणपुर में अपने केराडीह रैनीडांड स्थित निवास से 15लाख रुपए नगद व सोने के सिक्के के चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिस पर पुलिस के द्वारा थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 114/2025, धारा 331(4),305(ए),3(5) बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था, पुलिस के द्वारा मामले का खुलासा करते हुए उक्त प्रकरण में प्रार्थिया की भतीजी सहित कुल पांच आरोपियों क्रमशः 1. मिनल निकुंज, 2.अनिल प्रधान,3. अभिषेक इन्दवार,4. लंकेश्वर बड़ाईक व अलीशा भगत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। प्रकरण के शेष चार आरोपी क्रमशः 1. अविनाश राम प्रधान पिता जय राम प्रधान उम्र 27 वर्ष निवासी पुरना नगर, रानी बगीचा जशपुर थाना जशपुर (छ ग)2.घनश्याम प्रधान पिता बालमोहन प्रधान, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम जुड़वाइन, अंबाटोली, चौकी आरा, हाल मुकाम बांकी टोली, थाना जशपुर (छ ग)3. अनमोल भगत पिता सीता राम भगत उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम आरा, थाना जशपुर (छ ग)4. विजय बसंत बड़ाईक पिता जोगेश्वर बड़ाईक उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम झीरपानी , थाना झीरपानी, जिला सुंदरगढ़, उड़ीसा जो कि फरार हैं, जशपुर पुलिस के द्वारा उनकी पातासाजी कर गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा पुलिस रेग्यूलेशन पैरा 80- ए में निहित प्रावधानों के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए उद्घोषणा जारी की गई है कि उक्त फरार आरोपियों के संबंध में जो कोई सूचना देगा, गिरफ्तारी कराएगा, उसका नाम सर्वथा गोपनीय रखते हुए,उसे 10,000 रु ( दस हजार रुपए) ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।
संपर्क हेतु दूरभाष नंबर:-
1. पुलिस अधीक्षक जशपुर 07763- 223240, मो. नं.9479193600
2. अति. पुलिस अधीक्षक जशपुर 07763- 223801, मो. नं.9479193601
3. पुलिस अनु. अधिकारी बगीचा मो.नं.9479193605
4. पुलिस कंट्रोल रूम जशपुर 07763- 223807, मो. नं.9479193699
5. थाना प्रभारी नारायणपुर मो. नं.9479193615
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments