विराट कोहली की शानदार फॉर्म जारी है। कोहली पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे ODI मैच से फॉर्म में आए थे और तब से ही वह बल्ले से लगभग हर मैच में कहर बरपा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में धमाकेदार आगाज किया। पहले ही मैच में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा। वह सिर्फ 7 रन से अपने शतक से चूक गए। इसके बाद दूसरे मैच में वह सिर्फ 23 रन बना सके लेकिन तीसरे मैच में मौका मिलते ही एक बार फिर बल्ले से कमाल कर दिया है। उन्होने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बेहतरीन शतक जड़ दिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
विराट कोहली ने महज 91 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया, जो उनके ODI करियर का 54वां शतक है। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनके बल्ले से निकला 85वां शतक हैं। इस तरह विराट और सबसे ज्यादा 100 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर के बीच महज 15 शतक का अंतर रह गया है। अगर कोहली इस रफ्तार से शतक ठोकते रहे, तो सचिन का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर हो सकता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली ने 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में 7वीं बार सैकड़ा पूरा करने का बड़ा कारनामा किया। इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए यह बड़ा मुकाम हासिल किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय सरजमीं पर कोहली के बल्ले से निकला ये 41वां शतक है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज
यही नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में भी विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जो रूट, जैक कैलिस और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। अब कोहली के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 शतक हो गए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments