नई दिल्ली : MG Motor India अपने SUV पोर्टफोलियो को एक नया और बड़ा नाम देने जा रही है। कंपनी 2026 MG Majestor को भारत में 12 फरवरी करेगी। यह MG की नई फ्लैगशिप SUV होगी, जो MG Gloster के ऊपर पोजिशन की जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि Majestor और Gloster दोनों को साथ में भी बेचा जा सकता है। Majestor में तीन-रो सीटिंग, Gloster जैसा ही पावरट्रेन सेटअप, और फीचर्स का कॉम्प्लिमेंटरी पैकेज मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इसे Gloster के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और दमदार रूप में पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस Majestic SUV से क्या-क्या उम्मीद की जा रही है।
दमदार रोड प्रेजेंस वाला डिजाइन
MG Majestor को आखिरी बार Auto Expo 2025 में देखा गया था, और इसके बाद कुछ स्पाई इमेज भी सामने आईं। इन्हीं संकेतों के आधार पर इसके एक्सटीरियर में कई खास बातें सामने आती हैं।
Majestor का फ्रंट डिजाइन काफी upright और मजबूत दिखाई देता है। इसमें वाइड ग्लॉस-ब्लैक ग्रिल, वर्टिकली स्टैक्ड LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ऊपर की तरफ LED DRLs और फ्रंट बंपर में प्रॉमिनेंट स्किड प्लेट जैसी वर्टिकल डिटेलिंग दी गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
साइड से Majestor का स्टांस भी बड़ा और मस्कुलर लगता है। इसमें 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, नीचे की ओर थिक ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, कॉन्ट्रास्ट के लिए ब्लैक्ड-आउट डोर हैंडल्स, रूफ रेल्स और विंडो पिलर्स दिए गए हैं।
पीछे की तरफ Majestor में हॉरिजॉन्टल LED टेललैंप्स जो लाइट बार से जुड़े होंगे। रियर बंपर में फ्रंट जैसा ही टच, यानी सिल्वर-फिनिश स्किड प्लेट दी गई है, जे ड्यूल एग्जॉस्ट आउटलेट्स साफ नजर आते हैं। कुल मिलाकर, डिजाइन के मामले में Majestor को ज्यादा फ्रेश और हाई-एंड SUV अपील के साथ तैयार किया गया है।
इंटीरियर और फीचर्स
स्पाई शॉट्स के मुताबिक, MG Majestor का केबिन Gloster से ज्यादा प्रीमियम और टेक-ओरिएंटेड हो सकता है। Majestor में लेयर्ड डिजाइन वाला डैशबोर्ड मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही ड्यूल डिजिटल स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट के लिए और एक ड्राइवर डिस्प्ले के लिए) होगा।
यह SUV तीन-रो केबिन के साथ आएगी और इसमें 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट की संभावना है। यह फैमिली और लॉन्ग-ट्रैवल यूजर्स के लिए इसे एक मजबूत विकल्प बना सकता है।
मिल सकते हैं ये फीचर्स
Majestor में Gloster जैसा फीचर पैक मिलने की उम्मीद है।
सेफ्टी फीचर्स
यह फीचर लिस्ट इसे अपने सेगमेंट में एक ज्यादा टेक-सेफ्टी फोकस्ड SUV बना सकती है।
Gloster जैसा इंजन सेटअप मिलने की संभावना
MG ने फिलहाल Majestor के इंजन और गियरबॉक्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि यह MG Gloster जैसा ही पावरट्रेन सेटअप शेयर कर सकती है।
कितनी होगी कीमत?
MG Majestor की संभावित शुरुआती कीमत लगभग 46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बताई जा रही है। यह SUV सीधे तौर पर Toyota Fortuner, Toyota Fortuner Legender, Skoda Kodiaq मुकाबला करेगी।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments