21 जनवरी को मनेन्द्रगढ़ में होगा निःशुल्क रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

21 जनवरी को मनेन्द्रगढ़ में होगा निःशुल्क रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

एमसीबी/19 जनवरी 2026 : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हुए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा बुधवार 21 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह प्लेसमेंट कैम्प शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था तालपुर, मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी के परिसर में आयोजित होगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस रोजगार मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजक मेसर्स श्रामिन टेलेंट प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा (उत्तर प्रदेश) द्वारा तकनीशियन प्रशिक्षु पदों हेतु चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थी पात्र होंगे। कुल 50 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई अथवा डिप्लोमा (तकनीकी ट्रेड) निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को एस.एन.आई. परियोजना के अंतर्गत अहमद नगर, महाराष्ट्र में कार्य अवसर प्रदान किया जाएगा, जहां उन्हें 18,000 से 20,000 रुपये प्रतिमाह का आकर्षक वेतनमान मिलेगा।

रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है। इसमें सम्मिलित होने के लिए इच्छुक आवेदकों का छत्तीसगढ़ शासन के ई-रोजगार पोर्टलhttps://erojgar.cg.gov.in/अथवा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध CG Rojgar Panjiyan App के माध्यम से पंजीयन अनिवार्य है। केवल पोर्टल में पंजीकृत आवेदकों को ही प्लेसमेंट कैम्प में शामिल किया जाएगा। आवेदकों से आग्रह है कि वे निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपने समस्त शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र, निवास एवं जाति प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments