सर्दियों के मौसम में त्वचा अक्सर रूखी, खिंची-खिंची और ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में वैक्सिंग करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर सही तरीके से वैक्सिंग न की जाए, तो स्किन पर जलन, रैशेज, खुजली और रेडनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं।इसलिए जरूरी है कि सर्दियों में वैक्सिंग से पहले और बाद में त्वचा का खास ख्याल रखा जाए। तो चलिए जानते हैं सर्दियों में वैक्सिंग करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए और स्किन को कैसे हेल्दी रखें।
सर्दियों में वैक्सिंग करते समय न करें ये गलतियां
ड्राई स्किन पर वैक्सिंग करना
सर्दियों में त्वचा पहले से ही बहुत ड्राई होती है। अगर बिना मॉइस्चराइज किए वैक्सिंग की जाए, तो स्किन छिल सकती है और जलन भी हो सकती है। वैक्सिंग से एक दिन पहले और उसी दिन अच्छी तरह मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं, ताकि त्वचा की नर्माहट बरकरार रह सके।
बहुत ठंडी वैक्स का इस्तेमाल न करें
ठंडी वैक्स बालों को ठीक से नहीं निकाल पाती और दर्द भी ज्यादा होता है। इसके अलावा इससे स्किन पर खिंचाव महसूस होता है। वैक्स हमेशा हल्की गुनगुनी होनी चाहिए, ताकि वह स्किन पर आसानी से फैल सके और बाल जड़ से निकलें।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
स्किन को साफ न करना
अगर त्वचा साफ न हो या उस पर तेल और गंदगी जमी हो, तो वैक्सिंग के बाद इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। वैक्सिंग से पहले स्किन को माइल्ड क्लींजर से अच्छी तरह साफ करें और सूखा लें।
वैक्सिंग के बाद मॉइस्चराइजर न लगाना
वैक्सिंग के बाद त्वचा थोड़ी सेंसिटिव हो जाती है और उसे पोषण की जरूरत होती है। अगर मॉइस्चराइजर नहीं लगाया जाए, तो स्किन और ज्यादा रूखी हो सकती है। वैक्सिंग के बाद एलोवेरा जेल, कैलामाइन लोशन या हेवी मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
तुरंत गर्म पानी से नहाना
वैक्सिंग के बाद स्किन के पोर्स खुले होते हैं। ऐसे में तुरंत गर्म पानी से नहाने या हाथ-पैर धोने से जलन और रेडनेस हो सकती है। कम से कम 6 से 8 घंटे तक गर्म पानी से बचें और गुनगुने या सामान्य पानी का इस्तेमाल करें।
सर्दियों में वैक्सिंग के बाद स्किन का कैसे रखें ख्याल?
सर्दियों में सही तरीके से वैक्सिंग करने से आपकी त्वचा मुलायम, साफ और हेल्दी बनी रहती है। थोड़ी-सी सावधानी आपको जलन, खुजली और स्किन डैमेज से बचा सकती है। अगर आप इन आसान टिप्स को फॉलो करेंगी, तो वैक्सिंग का एक्सपीरियंस भी बेहतर रहेगा और आपकी स्किन भी खुश नजर आएगी।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments