नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए वाहनों को पेश और लॉन्च किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनफास्ट की ओर से भी जल्द ही एक और इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से किस एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगी Vinfast VF5
इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में विनफास्ट की ओर से नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन विनफास्ट की ओर से Vinfast VF5 को लॉन्च किया जा सकता है।
कैसे होंगे फीचर्स
निर्माता की ओर से इस एसयूवी में एलईडी लाइट, 16-17 इंच व्हील, सात इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आठ इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री स्पोक स्टेयरिंग व्हील, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, लेदरेट सीट, ऑटो हेडलाइट, चार स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कितनी होगी रेंज
विनफास्ट की ओर से इस एसयूवी को 29.6 kWh और 37.23 kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्प दिए जा सकते हैं। जिससे इसे 326 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। इसमें लगी मोटर से एसयूवी को 136 हॉर्स पावर और 125 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
कब होगी लॉन्च
निर्माता की ओर से इस एसयूवी को भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये तक हो सकती है।
कब होगी लॉन्च
निर्माता की ओर से अभी इस एसयूवी के लॉन्च को लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी को 2026 के मध्य तक पेश किया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
विनफास्ट की ओर से वीएफ5 को जिस कीमत और रेंज पर लॉन्च किया जा सकता है। उस सेगमेंट में इसका मुकाबला Tata Punch EV, Mahindra XUV 3XO EV के साथ मुकाबला हो सकता है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments