नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच तनातनी अब चरम पर पहुंच गई है। आईसीसी ने हाल ही में बांग्लादेश को अल्टीमेटम दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 21 जनवरी 2026 तक बांग्लादेश को डेडलाइन दी गई है।
उन्हें ये फैसला लेना है कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा या नहीं, लेकिन आईसीसी के इस फैसले का बीसीबी ने पलटवार किया है। बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने साफ कहा है कि अगर संस्था बीसीसीआई के दबाव में आकर कोई फैसला लेती है, तो बांग्लादेश उसे स्वीकार नहीं करेगा।
BCB ने ICC के अल्टीमेटम का किया पलटवार
दरअसल, 19 जनवरी को सामने आई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि आईसीसी ने बांग्लादेश को ये अल्टीमेटम दिया है कि या तो वह फाइनल शेड्यूल मान लें या फिर टूर्नामेंट में अपनी जगह स्कॉटलैंड को दे दें, जो रैंकिंग में अगली सर्वश्रेष्ठ टीम है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच यह मामला पिछले तीन हफ्तों से अटका हुआ है। बीसीबी ने भारत में सुरक्षा कारणों के चलते बांग्लादेश टीम को भारत भेजने से इनकार किया था। ये सब तब हुआ जब बीसीसीआई के आदेश के बाद केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 की टीम से रिलीज किया। आईसीसी ने इसके बाद बांग्लादेश की भारत से बाहर मैच शिफ्ट करने की मांग को खारिज किया कि उन्हें यहां कोई खतरा नहीं है।
21 जनवरी तक डेडलाइन मिली
इसके बाद आईसीसी ने टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश को 21 जनवरी तक की डेडलाइन दी है, जिसमें उन्हें ये फैसला लेना है कि वह टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं। इसी बीच ये चर्चा होने लगी कि अगर बीसीबी इस शर्त से पीछे नहीं हटता तो स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल सकता है।
इस कड़ी में बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा, हमें अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि हमारी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जा रहा है, लेकिन अगर आईसीसी, बीसीसीआई के दबाव में आकर हम पर कोई अनुचित शर्तें थोपती है या दबाव बनाती है, तो हम उसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे।
नजरुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा,
ऐसे उदाहरण रहे हैं जब भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, तो ICC ने वेन्यू बदल दिया था। हमने एक लॉजिकल वजह से वेन्यू बदलने की मांग की है। वे हम पर गलत और फालतू दबाव डालकर हमें भारत में खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।
-
आसिफ नजरुल
पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेगा?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अगर बांग्लादेश क्रिकेट टीम को हटाया जाता है तो पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेगा। यह पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज ने पीसीबी के सूत्रों के हवाले से दावा किया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि पीसीबी ने भी टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां रोक दी हैं। टीम मैनेजमेंट को प्लान-बी तैयार करने को कहा गया है, ताकि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने का फैसला करता है तो स्थिति संभाली जा सके। हालांकि, पीसीबी और आईसीसी ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments