नई दिल्ली: सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 इस वक्त लगातार सुर्खियां बटोर रही है। 29 साल पहले आई बॉर्डर के सीक्वल के तौर पर इसी चर्चा हर तरफ हो रही है। नए साल की सबसे बड़ी हिंदी रिलीज के तौर पर फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बॉर्डर 2 में पुरानी बॉर्डर (1997) के गानों को दोहराया गया है और एक्टर के तौर पर सनी देओल को भी शामिल किया गया है। लेकिन निर्देशक जेपी दत्ता की बॉर्डर में सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री तब्बू को बॉर्डर 2 में जगह नहीं मिली है। इसके पीछे का कारण अब खुद बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने बताया है।
क्यों बॉर्डर 2 में नहीं दिखेंगी तब्बू?
पिता जेपी दत्ता की सिनेमा की विरासत को उनकी बेटी निधि दत्ता बॉर्डर 2 के जरिए आगे बढ़ा रही हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इस बीच उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस संग खास बातचीत में बॉर्डर 2 में तब्बू की कास्टिंग को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया-
''देखिए बॉर्डर 2 एक अलग कहानी है और सनी देओल इसमें कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल नहीं निभा रहे हैं, तो जाहिर है कि उनकी पत्नी का किरदार भी नहीं देखने को मिलेगा, जोकि बॉर्डर में तब्बू ने निभाया था। बॉर्डर 2 लोंगेवाला वॉर की कहानी नहीं है, इसका एसैट अलग है, जिसको मद्देनजर रखते हुए कास्ट को तैयार किया गया है। सनी के साथ-साथ कुछ पुराने किरदार ही इसमें मौजूद हैं, बाकी सब अलग और नया है।''
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस तरह से बॉर्डर 2 की निर्माता निधि दत्ता ने फिल्म में अभिनेत्री तब्बू को न लेने की वजह का खुलासा किया है। बता दें कि बॉर्डर में तब्बू ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की पत्नी प्रीत कौर की भूमिका को निभाया था।
23 जनवरी को रिलीज हो रही है बॉर्डर 2
फिलहाल बॉर्डर 2 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। हर कोई इसकी रिलीज के बेताब नजर आ रहा है। 23 जनवरी को बॉर्डर 2 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। सनी देओल के अलावा इस फिल्म में अहान शेट्टी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments