आमिर ने रिजेक्ट की थी 90s की ये ब्लॉकबस्टर,फिर हुआ पछतावा 

आमिर ने रिजेक्ट की थी 90s की ये ब्लॉकबस्टर,फिर हुआ पछतावा 

नई दिल्ली: सूरज बड़जात्या हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर्स में से एक हैं। हर फिल्म कलाकार उनके साथ मूवीज करने का सपना देखता है। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि सुपरस्टार आमिर खान ने 90 के दशक में सूरज के निर्देशन में बनी एक कल्ट क्लासिक फिल्म को करने से साफ इनकार कर दिया था, क्योंकि आमिर को उस मूवी की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी।

बाद में वह फिल्म किसी दूसरे कलाकार को मिली और आलम ये रहा है कि वह मूवी 90s की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बन गई थी। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी ब्लॉकबस्टर के बारे में जिक्र किया जा रहा है।

आमिर ने नहीं की थी ये मूवी

बतौर अभिनेता आमिर खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 80 के दशक में आई फिल्म होली से किया था। कयामत से कयामत तक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने बाद आमिर की किस्मत चमक गई और वह इंडस्ट्री में काफी डिमांड में रहने लगे। इसी आधार पर आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक सूरज बड़जात्या भी अपने एक फिल्म का ऑफर लेकर आमिर खान के पास पहुंचे थे, एक्टर ने फिल्म की कहानी सुनी और वह उनको पसंद नहीं आई और अभिनेता उसे करने से मना कर दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है

वह फिल्म हम आपके हैं कौन थी। जी हां हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन इस फैमिली ड्रामा मूवी के लिए लीड एक्टर के रोल के लिए आमिर खान मेकर्स की पहली पसंद थे। लेकिन जब उनके साथ बात नहीं बनी तो सूरज ने सलमान खान को प्रेम के रोल में कास्ट किया और आलम ये रहा है कि सलमान की एंट्री के बाद हम आपके हैं कौन 90 के दशक की कमर्शियल तौर पर सबसे सफल फिल्म बन गई।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार हम आपके हैं कौन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1994 में 72 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था,जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 111 करोड़ से अधिक रहा था। इस तरह से हम आपके हैं कौन अपने दौर की सबसे अधिक बिजनेस करने वाली फिल्म रही। 

आमिर को हुआ पछतावा 

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें हम आपके हैं कौन जैसी मूवी को छोड़ने का अफसोस होता है। काश वह फिल्म कर लेते तो कहानी कुछ और होती। 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments