नई दिल्ली : भारत में Ducati की ओर से कई सेगमेंट में सुपर बाइक्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से Ducati Panigale V4 Tricolore को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें किस तरह की खासियत दी गई हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर मोटरसाइकिल को लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुई Ducati Panigale V4 Tricolor
डुकाटी की ओर से भारत में Panigale V4 Tricolor को औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल को सीमित संख्या में ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। जिससे यह काफी खास मोटरसाइकिल में से एक हो जाती है। इस मोटरसाइकिल को निर्माता ने पेनिगेल वी4 पर ही आधारित रखा है।
क्यों है खास
निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल को सीमित संख्या में ही उपलब्ध करवाया गया है। इसकी सिर्फ एक हजार यूनिट्स को ही ऑफर किया गया है। जिसमें नंबर भी दिया जाएगा। जिससे पता चल पाएगा कि कौन सी यूनिट एक हजार में किस नंबर पर बनाई गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कितना दमदार इंजन
डुकाटी की ओर से Panigale V4 Tricolor में 1103 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जिससे इसको 216 हॉर्स पावर के साथ 120 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। पांच स्पोक वाले कार्बन फाइबर रिम लगे हैं जो सामान्य पेनिगेल के मुकाबले इसका वजन कम कर देते हैं।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से मोटरसाइकिल में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें फ्रंट ब्रेक प्रो फ्रंट ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें डबल डिस्क ब्रेक, राइडिंग के लिए कई मोड्स के साथ ही पावर मोड्स, रेस eCBS, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी विली कंट्रोल, डुकाटी स्लाइड कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, डुकाटी ब्रेक लाइट, चेन गार्ड, डुकाटी पावर लॉन्च, क्विक शिफ्टर, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, स्टेयरिंग डैंपर, ऑटो ऑफ इंडीकेटर, एंटी थेफ्ट, टीपीएमएस के साथ टेंपरेचर सेंसर, यूएसबी पोर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, 6.9 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रोड और ट्रैक इंफोरमेशन मोड्स जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। मोटरसाइकिल में कार्बन फाइबर में फ्रंट और रियर मडगार्ड, चेन गार्ड, हील गार्ड, स्विंगआर्म कवर, एग्जॉस्ट गार्ड, अल्टरनेटर कवर और रिम को भी दिया गया है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।
कितनी है कीमत
डुकाटी की ओर से इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 77 लाख रुपये रखी गई है। इसके लिए बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments