दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के अंतिम छोर पर बसे सुदूर वनांचल क्षेत्रों तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की पहल रंग ला रही है।इसी कड़ी में जनपद पंचायत कुआकोंडा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मदाड़ी में एक भव्य जिला स्तरीय 'जनसमस्या निवारण शिविर' का आयोजन बुधवार किया गया।इस शिविर का मुख्य ध्येय "प्रशासन जनता के द्वार" की परिकल्पना को साकार करना था,ताकि ग्रामीणों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला या ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। शिविर का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीणों की लंबित समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करना, उन्हें सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना था। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने एक ही छत के नीचे उपस्थित होकर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और आवेदन स्वीकार किए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
प्रमुख गतिविधियाँ और तत्काल लाभ वितरण
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सेवाएं प्रदान की गईं।शिविर में आधार कार्ड अपडेट करने और नए नामांकन (Enrollment) की सुविधा दी गई।इसके साथ ही असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए श्रम कार्ड और स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।कई ग्रामीणों को मौके पर ही ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनाकर सौंपे गए।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर में विशेष सक्रियता दिखाई।कुल 61 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इसमें मलेरिया, रक्तचाप (Blood Pressure) और मधुमेह (Sugar) की जाँच प्रमुख रही।बीमार ग्रामीणों को मौके पर ही आवश्यक औषधियाँ भी उपलब्ध कराई गईं।महिला सशक्तिकरण और पोषण को बढ़ावा देते हुए 'गोद भराई' रस्म का आयोजन किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार देकर स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए।
वित्तीय सहायता (महतारी वंदन योजना): शासन की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के तहत हितग्राहियों को राशि आहरण (Withdrawal) की सुविधा दी गई और नकद राशि का वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि "सरकार की मंशा है कि विकास की किरण जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।यह शिविर उसी प्रयास का हिस्सा है, ताकि वनांचल के लोग भी मुख्यधारा से जुड़ सकें।"
इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments