बेमेतरा 22 जनवरी 2026:- कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगई की अध्यक्षता में बीते दिवस 21 जनवरी 2026 को जिला पंचायत अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण विकास से जुड़ी प्रमुख योजनाओं की अद्यतन स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) पर विशेष जोर
बैठक के दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हितग्राहियों को किस्तों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए तथा हितग्राहियों द्वारा की गई शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो हितग्राही आवास निर्माण में रुचि नहीं ले रहे हैं, उनसे राशि वसूली हेतु प्रकरण संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) को प्रेषित किए जाएं, ताकि शासन के लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित हो सके।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) स्थिति को बनाए रखने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता को और अधिक सुदृढ़ किया जाए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
मनरेगा से रोजगार सृजन और आजीविका पर बल
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत ग्रामीणों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने, ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने तथा आजीविका डाबरी निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने वीबीजी-रामजी योजना के प्रभावी प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं आय के अवसरों में वृद्धि होगी।
पंचायत अंतर्गत निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर निर्देश
बैठक में पंचायत अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने के निर्देश
अंत में कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगई ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास हेतु निरंतर और प्रभावी प्रयास किए जाएं। बैठक में पंचायत विभाग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments