नई दिल्ली: भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल किआ की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Kia Sonet की बिक्री की जाती है। निर्माता की इस एसयूवी ने हाल में ही बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। अपने सेगमेंट में यह एसयूवी मारुति, टाटा और महिंद्रा जैसे निर्माताओं की एसयूवी को किस तरह कड़ी चुनौती देती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Kia Sonet बनी पसंद
भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में किआ की ओर से Kia Sonet एसयूवी को भी ऑफर किया जाता है। हाल में ही निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि इस एसयूवी की लॉन्च के बाद से अब तक पांच लाख यूनिट्स की बिक्री हो गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
अधिकारियों ने कही यह बात
किआ इंडिया के मुख्य विक्रय अधिकारी सनहैक पार्क ने कहा कि सोनेट की पांच लाख बिक्री का आंकड़ा पार करना किआ इंडिया में हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। बेची गई हर सोनेट एक ऐसे ग्राहक का प्रतिनिधित्व करती है जिसने किआ पर भरोसा जताया है और यह भारतीय खरीदारों द्वारा हम पर दिखाए गए विश्वास का एक सशक्त प्रमाण है। यह सफर इस बात को पुष्ट करता है कि सार्थक डिजाइन, उन्नत तकनीक और भरोसेमंद प्रदर्शन प्रदान करने पर हमारा ध्यान पूरे देश के खरीदारों को कितना पसंद आया है। इस सफलता में अभिन्न भूमिका निभाने के लिए हम अपने ग्राहकों के प्रति अत्यंत आभारी हैं।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से इस एसयूवी में एलईडी लाइट्स, ड्यूल टोन एक्सटीरियर, 16 इंच अलॉय व्हील्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, बोस ऑडियो सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलैस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एसी वेंट, ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कितना दमदार इंजन
Kia Sonet में 1.2 लीटर स्मार्टस्ट्रीम, एक लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन शामिल हैं। इस एसयूवी में इंंजन के साथ ही ट्रांसमिशन के भी कई विकल्प मिलते हैं, जिनमें 5स्पीड मैनुअल, 6स्पीड आईएमटी, 7स्पीड डीसीटी, 6स्पीड मैनुअल, 6स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।
कितनी है कीमत
किआ की ओर से ऑफर की जाने वाली सोनेट की एक्स शोरूम कीमत 7.30 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14 लाख रुपये है।
किनसे होगा मुकाबला
किआ की ओर से इस एसयूवी को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Hyundai Venue, Mahindra XUV 3XO, Kia Syros, Tata Nexon जैसी एसयूवी के साथ होता है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments