आंखों में बार-बार पानी आना किन बीमारियों का लक्षण हो सकता है? जानें

आंखों में बार-बार पानी आना किन बीमारियों का लक्षण हो सकता है? जानें

कई लोगों की आंखों से अक्सर पानी आता रहता है. आंखों में बार-बार पानी आना एक आम समस्या लग सकती है, लेकिन कई बार यह किसी अंदरूनी बीमारी का संकेत भी हो सकता है. धूल, धुआं, तेज हवा या ज्यादा देर तक स्क्रीन देखने से आंखों में जलन होती है और पानी आने लगता है. हालांकि, अगर यह समस्या बार-बार हो रही है या लंबे समय तक बनी रहती है, तो इसे नजरअंदाज करना सही नहीं होता. आंखों से लगातार पानी आना एलर्जी, इंफेक्शन या आंखों की नलियों में रुकावट जैसी समस्याओं से जुड़ा हो सकता है. कई बार उम्र बढ़ने के साथ भी यह परेशानी देखने को मिलती है. इसके अलावा, आंखों की सतह का सूखापन भी शरीर को ज्यादा आंसू बनाने के लिए मजबूर करता है, जिससे आंखों से पानी बहने लगता है. सही समय पर कारण जान लेने से आंखों को होने वाले गंभीर नुकसान से बचाया जा सकता है. ऐसे में जानना जरूरी है कि आंखों में बार-बार पानी आना किन बीमारियों का लक्षण हो सकता है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

आंखों में बार-बार पानी आना किन बीमारियों का लक्षण हो सकता है?

आंखों में बार-बार पानी आना कई समस्याओं से जुड़ा हो सकता है. एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस में आंखों में खुजली, लालिमा और पानी आना आम लक्षण हैं. आंखों में इंफेक्शन होने पर भी आंसू ज्यादा आने लगते हैं. ड्राई आई की समस्या में आंखें सूखी होने के कारण शरीर अधिक आंसू बनाता है, जिससे पानी बहने लगता है. आंसू निकालने वाली नली में ब्लॉकेज होने पर भी आंखों से लगातार पानी आ सकता है. पलकों का अंदर या बाहर की ओर मुड़ना, आंखों में चोट या किसी बाहरी कण का चले जाना भी इसकी वजह बन सकता है. कुछ मामलों में साइनस की समस्या या बढ़ती उम्र भी आंखों से पानी आने का कारण हो सकती है. इसलिए सही कारण की पहचान जरूरी होती है.

क्या करें?

अगर आंखों से बार-बार पानी आ रहा है, तो सबसे पहले आंखों को रगड़ने से बचें. धूल और धुएं से आंखों को सुरक्षित रखें. स्क्रीन पर काम करते समय दे सकता है. अगर समस्या लगातार बनी रहे, तो खुद से दवा लेने के बजाय आंखों के डॉक्टर से जांच कराएं. डॉक्टर जरूरत के अनुसार आई ड्रॉप या इलाज की सलाह देते हैं. समय पर इलाज करने से आंखों को होने वाली गंभीर परेशानी से बचा जा सकता है.बीच-बीच में आंखों को आराम दें. ठंडे पानी से आंखें धोना कुछ मामलों में राहत

ये भी जरूरी

आंखों की नियमित जांच कराएं.

गंदे हाथों से आंखों को न छुएं.

एलर्जी बढ़ाने वाले कारणों से दूरी रखें.

लक्षण बढ़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments