एमसीबी : रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत ग्राम पाराडोल में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पेयजल शिकायत निवारण समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं नियमित पेयजल उपलब्ध कराने से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति में बाधा, जल गुणवत्ता से जुड़ी आशंकाएं, पाइपलाइन लीकेज, नल कनेक्शन संबंधी समस्याएं सहित अन्य तकनीकी दिक्कतें विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखीं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले द्वारा मौके पर ही कई शिकायतों का निराकरण किया गया, जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस अवसर पर ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत उपलब्ध शिकायत निवारण तंत्र की जानकारी भी दी गई तथा यह भरोसा दिलाया गया कि प्रत्येक घर तक स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल पहुंचाना शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। समाधान शिविर के माध्यम से प्रशासन और ग्रामीणों के बीच संवाद और विश्वास को मजबूती मिली तथा पेयजल व्यवस्था को अधिक प्रभावी और सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह पहल सार्थक साबित हुई।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments