मनेंद्रगढ़ : राज्य शासन द्वारा संचालित स्किल इंडिया डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा (आईटी विषय) से अध्ययनरत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मनेंद्रगढ़ की कक्षा 11वीं की छात्राओं ने अलास्का कंप्यूटर सेंटर, मनेंद्रगढ़ में इंटर्नशिप एवं औद्योगिक भ्रमण में भाग लिया। यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं ज्ञानवर्धक रहा।
कार्यक्रम के दौरान अलास्का कंप्यूटर सेंटर के संचालक मो. फिरोज मंसूरी ने छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा के महत्व, आईटी क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों तथा भविष्य में उभरती तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कंप्यूटर ज्ञान प्रत्येक क्षेत्र में अनिवार्य होता जा रहा है और आईटी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएँ हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त
संस्था के वरिष्ठ कंप्यूटर शिक्षक संदीप भारद्वाज ने छात्राओं को एमएस पावरपॉइंट सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा प्रस्तुतीकरण (प्रेजेंटेशन) तैयार करने की व्यावहारिक विधियाँ समझाईं। छात्राएँ प्रशिक्षण से अत्यंत संतुष्ट नजर आईं और उन्होंने बड़े उत्साह के साथ प्रशिक्षण में सहभागिता की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अर्चना वैष्णव, वरिष्ठ व्याख्याता टी. विजय गोपाल राव, भौतिकी शिक्षिका जया रात्रे सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आईटी विषय के व्यावसायिक प्रशिक्षक चंदन कुमार केवट का विशेष योगदान रहा, जिनके नेतृत्व में यह भ्रमण एवं इंटर्नशिप आयोजित की गई।
कार्यक्रम के अंत में संचालक फिरोज मंसूरी ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अलास्का कंप्यूटर सेंटर भविष्य में भी विद्यार्थियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करता रहेगा। विद्यालय परिवार ने भी ऐसे शैक्षणिक एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments