बीज छोटा था लेकिन सपना आसमान से ऊंचा निकला. हल चलाया हौसला बढ़ाया और खेत सोना उगलने लगा. कहते हैं कि कोई कार्य छोटा नहीं होता. बस जोश, जुनून और उत्साह की जरूरत होती है. जनपद के धाकड़ किसान विनय कुमार ने अपनी मेहनत से खेती को एक अलग आयाम दिया है. वह टमाटर की खेती कर मुनाफे की नई कहानी लिख रहे है. सही देखभाल समय पर सिंचाई और कुछ सावधानियां बरतकर वे बंपर पैदावार प्राप्त कर रहे है. चमकते टमाटर उनके मेहनत का प्रमाण है. यह किसान अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बन गया है.
बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की सेरिया गांव निवासी विनय कुमार साह ने बताया कि वह सालों से टमाटर की खेती कर रहे है. बचपन से ही खेतीबाड़ी में लगे हुए विनय के खेत में फिलहाल 4 बीघा में टमाटर की फसल हुई है और पौधे फल देना शुरू कर चुके है. उन्होंने बताया कि टमाटर तोड़कर इसे केवरा मंडी, बासडीह रोड, बलिया, नारायणपुर, राजपुर जैसी मंडियों में बेचने ले जाया जाता है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
टमाटर की खेती की देखरेख के लिए खेत को जाल से घेर दिया जाता है. ताकि जानवर नुकसान न पहुंचा सकें. विनय कुमार खेती से बहुत संतुष्ट है और इसी से अपने परिवार का अच्छे से भरण-पोषण कर आराम से कुछ बचत भी कर लेते है. वे कीड़ों और रोगों से छुटकारा पाने के लिए समय-समय पर गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट, NPK उर्वरक, सिंगल सुपर फास्फेट, यूरिया, पोटाश, जिंक और बोरॉन जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों का प्रयोग करते है. किसी समस्या आने पर वे नजदीकी कृषि विशेषज्ञ से सलाह लेते है.
विनय ने बताया कि अगर फसल अच्छी होती है तो मंडी में अच्छा दाम भी मिलता है. सही भाव मिलने पर एक बीघा में एक लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है. अच्छे से खेती करने पर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. विनय कुमार साह अनेक किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए है और अन्य लोग भी उनकी देखादेखी खेती की तरफ आकर्षित हो रहे है. यह किसान हर रोज अपने खेत को सुबह और शाम देखने आते है.
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments