कुरुद : सुबह-सुबह हॉकर को निशाना बनाने वाले लुटेरे गिरफ्तार हुए है, प्रार्थी अनमोल साहू पिता गोकुल राम साहू, उम्र 19 वर्ष,निवासी ग्राम गाड़ाडिह, थाना कुरूद, जिला धमतरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 21.01.2026 को प्रातः लगभग 05:30 बजे, ऐडवेंचर स्कूल कुरूद के पास परीक्षा का पेपर ले जाते समय तीन अज्ञात व्यक्तियों ने, जिनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे, उसका रास्ता रोककर मां-बहन की अश्लील गाली- गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी एवं डंडे से मारपीट कर उसके पास से एक Redmi 8A एवं POCO C71 मोबाइल फोन (कुल कीमती लगभग 15,000/-) तथा 2,000/- नगद जबरन लूट लिए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
लूट के दौरान प्रार्थी द्वारा संघर्ष करने पर दो आरोपियों के चेहरे से कपड़ा हट गया, जिनमें से एक की पहचान गौरव यादव उर्फ बंठा निवासी कुरूद के रूप में हुई, जबकि तीसरे आरोपी का चेहरा ढंका होने से पहचान नहीं हो सकी। उक्त घटना के संबंध में थाना कुरूद में धारा 126(2), 309(4) बीएनएस. के अंतर्गत तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कुरूद पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी गौरव यादव उर्फ बंठा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों जीत भारती निवासी चरमुडिया एवं लीला राम ध्रुव निवासी गोडपारा कुरूद को चिन्हित कर थाना लाया गया। कार्यपालन दण्डाधिकारी के समक्ष प्रार्थी से पहचान कार्यवाही कराई गई, जिसमें तीनों आरोपियों की पहचान सुनिश्चित हुई। पूछताछ एवं मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपियों के कब्जे से -Honda Lio मोटरसाइकिल क्र० CG 05 AS 9336Redmi 8A एवं POCO C71 मोबाइल फोन 1,500/- रूपये नगद राशि शत् प्रतिशत को विधिवत जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया।अपराध में संलिप्तता के पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर तीनों आरोपियों को अपराध क्रमांक 19/2026, धारा 126(2), 309(4) बीएनएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
(01) गौरव उर्फ बंठा यादव पिता त्रिभुवन यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी इंदिरा नगर, कुरूद
(02) जीत भारती पिता गोपीचंद भारती, उम्र 21 वर्ष, निवासी सतनामी पारा, चरमुडिया
(03) लीला राम ध्रुव पिता स्व० संतोष ध्रुव, उम्र 24 वर्ष, निवासी गोडपारा कुरूद,थाना कुरूद, जिला धमतरी (छ.ग.)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments