यातायात नियमों के पालन से ही घटेंगी सड़क दुर्घटनाएँ : दीपेश सैनी

यातायात नियमों के पालन से ही घटेंगी सड़क दुर्घटनाएँ : दीपेश सैनी

एमसीबी : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा दीपक कुमार झा के निर्देश और एमसीबी पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह के मार्गदर्शन में मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस और रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अमृत सदन सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन, सड़क सुरक्षा, सड़क दुर्घटना की स्थिति में सीपीआर (CPR), त्वरित बचाव और प्राथमिक उपचार से संबंधित आवश्यक और जीवनरक्षक जानकारियाँ प्रदान की गईं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना और दुर्घटना की स्थिति में घायलों की जान बचाने के लिये प्राथमिक स्तर पर सक्षम बनाना रहा।इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना के बाद के पहले कुछ मिनट अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं और सही जानकारी होने पर किसी की भी जान बचाई जा सकती है।सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश सैनी ने यातायात नियमों के पालन की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट, निर्धारित गति और ट्रैफिक संकेतों का पालन कर दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस. सिंह ने सीपीआर और प्राथमिक उपचार की व्यवहारिक जानकारी देते हुए उपस्थित जनसमुदाय को आपात स्थिति में घबराए बिना सही कदम उठाने की सलाह दी वहीं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष शैलेश जैन ने रेडक्रॉस की भूमिका और मानवीय सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में पार्षद अजय जायसवाल, सौमेन्द्र मंडल, राजकुमार पांडेय, उप निरीक्षक रामनयन गुप्ता, सउनि किशन चौहान, अशोक साहू, चेतन राजवाड़े, प्रधान आरक्षक प्रिंस राय, राजकुमार सेन, रवि शर्मा, राकेश शर्मा, रमेश मौर्य कैलाश यादव, प्रदीप, उतरा महिला आरक्षक उषा राजवाड़े सहित जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, आम नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए ऐसे जागरूकता आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments