टेरेस गार्डनिंग से बदली सोच,खेती का अनोखा देसी फॉर्मूला, प्रोफेसर ने घर की छत को ही बना डाला खेत...

टेरेस गार्डनिंग से बदली सोच,खेती का अनोखा देसी फॉर्मूला, प्रोफेसर ने घर की छत को ही बना डाला खेत...

आधुनिक जीवनशैली और बढ़ते शहरीकरण के बीच, बीड जिले के अंबाजोगाई शहर से एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है. स्वामी रामानंद तीर्थ महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. राम बडे ने अपने घर की छत पर खेती का सफल प्रयोग कर समाज के सामने एक नई मिसाल पेश की है.एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले डॉ. बडे ने अपने खेती के ज्ञान को आधुनिक तकनीक से जोड़कर घर की छत पर ही ताजी और जैविक सब्जियां उगाई हैं. उन्होंने साल 2023 में अपने घर के निर्माण के समय ही 'टेरेस गार्डन' की योजना बना ली थी. छत को नमी या लीकेज से बचाने के लिए उन्होंने विशेष सावधानी बरतते हुए प्लास्टिक की दो परतों के ऊपर ईंटों की डेढ़ फीट ऊंची क्यारियां तैयार कीं.

कैसे हुआ संभव
डॉ. बडे के इस प्रयोग की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने क्यारियों को भरने के लिए घर की नींव खुदाई के दौरान निकली काली मिट्टी का ही उपयोग किया. साथ ही, पानी के संरक्षण के लिए उन्होंने छत की टंकी में एक अलग वॉल्व लगाकर पाइप के जरिए फव्वारा सिंचाई (Sprinkler system) की व्यवस्था की है. इससे पौधों को जरूरत के अनुसार पानी मिलता है और पानी की बर्बादी भी नहीं होती.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

छत पर लगाई केमिकल फ्री सब्जियां
वर्तमान में इस बाग से उनके परिवार को दैनिक आहार के लिए लगभग सभी जरूरी सब्जियां मिल रही हैं. उनके बगीचे में मुख्य रूप से फल सब्जियां लगाई गई हैं, जिसमें बैंगन, टमाटर, हरी मिर्च, खीरा, कद्दू, पत्तेदार सब्जियां: पालक, धनिया, मेथी, मूली, गाजर, चुकंदर, पत्ता गोभी और फूलगोभी शामिल हैं. डॉ. बडे बताते हैं कि इस उपक्रम से न केवल पैसों की बचत हो रही है, बल्कि बाजार में मिलने वाली रसायनों से युक्त सब्जियों के बजाय अब उनके परिवार को 'विषमुक्त' और शुद्ध सब्जियां मिल रही हैं.

उन्होंने कहा कि, 'मैं मूल रूप से किसान हूं, इसलिए मिट्टी से लगाव हमेशा रहा. घर बनवाते समय ही मैंने सब्जियों के मामले में आत्मनिर्भर होने का विचार किया था. आज बाजार की केमिकल युक्त सब्जियों के बजाय घर की ताजी और जैविक सब्जियां खाते वक्त जो संतुष्टि मिलती है, वह अनमोल है.










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments