FIR के एक माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं, भीम आर्मी और सतनामी समाज ने किया थाने का घेराव

FIR के एक माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं, भीम आर्मी और सतनामी समाज ने किया थाने का घेराव

बेमेतरा :  छत्तीसगढ़ के नवागढ़ थाना क्षेत्र में दर्ज एक गंभीर मारपीट के मामले में FIR के एक माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से सतनामी समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला। इसी को लेकर भीम आर्मी के समर्थन के साथ सतनामी समाज के लोगों ने नवागढ़ थाने का घेराव किया और पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए।

पूरा मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्री का है, जहां 26 दिसंबर 2025 को सतनामी समाज के दो युवकों को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की गई थी। इस घटना में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की थी, लेकिन घटना को एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप

आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सतनामी समाज के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में नवागढ़ थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के स्पष्ट सबूत और पीड़ितों के बयान होने के बावजूद आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है।

पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

प्रदर्शनकारियों का यह भी आरोप है कि आरोपी पक्ष द्वारा पीड़ित युवकों और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है, जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है। समाज के लोगों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित पक्ष को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

सतनामी समाज और भीम आर्मी ने चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। थाना परिसर में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने स्थिति को शांत बनाए रखने की अपील की और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments